G9News Network
भारतीय जनता पार्टी ड़ही मंडल के द्वारा दिनांक 23 जून 2021 को को जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता “बलिदान दिवस”के रूप मनाया गया।
मंड़ल कार्यालय पर सभी कार्यकर्ता साथी गण द्वारा बलिदान दिवस पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात वार्ड 11 में वृक्षारोपण किया गया।बलिदान दिवस कार्यक्रम में मुकेश बघेल मंडल अध्यक्ष महामंत्री शेलेंद्र सोनी,सबल सिंह अलावा,मोहन सिंह जी ठाकुर, पुष्पेंद्र मालवीया,महेंद्र प्रजापत,पार्षद रोहित कनाशिया,पार्षद रफीक मकरानी, सुनील पेंड़वानी कार्यालय मंत्री बहादुर नरगावे आदि मौजूद रहें।
कोविड 19 का टीका स्वयं लगवाये साथ ही दूसरों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करने की अपील की गई।
G9News Network