सेवा ही संगठन कार्यक्रम को लेकर भाजपा प्रदेश मंत्री व अलीराजपुर झाबुआ जिला प्रभारी जयदीप पटेल ने जोबट विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर बैठक आयोजित की।
जोबट -भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर किल कोरोना अभियान और सेवा ही संगठन के उद्देश्य को लेकर अलीराजपुर जिले के जोबट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत जोबट में टीकाकरण जन जागरूकता अभियान के साथ सेवा बस्ती में राहत सामग्री का वितरण भाजपा प्रदेश मंत्री व अलीराजपुर झाबुआ सेवा ही संगठन कार्यक्रम प्रभारी जयदीप पटेल,अलीराजपुर झाबुआ सांसद गुमान सिंह जी डामोर,जिला अध्यक्ष वकील सिंह जी ठकराल, पूर्व विधायक जोबट माधव सिंह जी डावर,पूर्व विधायक अलीराजपुर नागर सिंह जी चौहान,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश अग्रवाल,हीरालाल शर्मा के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष रमीला जी चौहान सेवा ही संगठन अभियान के प्रभारी दीपक जी चौहान सहित भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में राहत सामग्री का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा गांव गांव फलिया फलिया में कोरोना वैक्सीन को लेकर जन जागरूकता एवं इस संकट के समय भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे अनेक योजनाओं से जनमानस को जागरूक किया।
पुष्पेंद्र मालवीया, धार मप्र