Breaking News

प्रदेश के उद्योग एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री और धार जिले के कोविड प्रभारी मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने किया डही के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण।

कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर विजयी होने का आव्हान।

मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने किया डही के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण।

डही निप्र। प्रदेश के उद्योग एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री और धार जिले के कोविड प्रभारी मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तिगाव ने आज डही पहुंचकर डही के कोविड सेंटर का निरीक्षण किया। साथ मे प्रदेश मंत्री जनपद पंचायत अध्यक्ष जयदीप पटेल मौजूद रहे, जनपद पंचायत डही में कोरोना को लेकर आवश्यक बैठक ली और दिशा-निर्देश जारी किए। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया। तत्पश्चात् सीएसआर फंड के माध्यम से एंबुलेंस भी उपलब्ध करायी और जनपद पंचायत में लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को उनके द्वारा एक एम्बूलेंस की सौगात दी गई। इस एम्बूलेस से आसपास के क्षेत्र के मरीजों को समय पर चिकिसालय पहुंचानें में मदद मिलेगी।उन्होंने कहा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किसी भी प्रकार से कोई कमी नहीं आने देंगे। मंत्री श्री दत्तीगांव द्वारा डही में जागरूकता को लेकर जनपद पंचायत भवन में समाज के प्रबुद्ध जनों की बैठक में एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ विजयी होने का आव्हान किया।उन्होंने कहा जागरुकता और वेक्सीनेशन से हम जरूर कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीतेगें। इस अवसर पर प्रदेश की पूर्व मंत्री रंजना बघेल, डही जनपद अध्यक्ष जयदीप पटेल, नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश कन्नौज,मुकाम सिंह किराड़े,वीरेन्द सिंह,दरियाव सिंह जमरा,नप अध्यक्ष कैलाश कन्नौज ,भाजपा नेता पुष्पेंद्र भावसार,शेलेंद्र सोनी, शाहरुख बलोच, रोगी कल्याण समिति के सदस्य डॉ दुर्गेश वर्मा, नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि गोपाल माहेश्वरी,प्रदीप प्रजापत,ब्लाक,कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र डावर, फ़क्ररा पटेल,सुखदेव वर्मा,पार्षद विनोद राठौड़, शौरभ भावसार, एसडीएम विवेक कुमार,तहसीलदार श्री जी एस डावर, एसडीओपी एव्ही सिंह,सीईओ डी माधवाच्र्य,बीईओ सतिश पाटीदार ,बीएमओ डॉ. विजय अहरवाल उपस्थित थे।

G9News Network

पुष्पेंद्र मालवीया, धार मप्र

Check Also

आतंक को समर्थन देने वाला पाकिस्तान भारत की एयरस्ट्राइक से बौखला गया है

🔊 Listen to this आतंक को समर्थन देने वाला पाकिस्तान भारत की एयरस्ट्राइक से बौखला …