Breaking News

डही अस्पताल में 20 ऑक्सीजन बेड का सेंटर आरंभ,डही बना जन सहयोग की मिसाल।

G9News Network

डही बना जन सहयोग की मिसाल।

कोविड केयर सेंटर की बाहरी व्यवस्थाओं के लिए लोगों ने जुटाए 92 हजार रुपए।

अस्पताल में 20 ऑक्सीजन बेड का सेंटर आरंभ

अस्पताल के लिए 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था।

एक एंबुलेंस भी मिली।

आदिवासी अंचल के ब्लॉक मुख्यालय डही में आज कोविड केयर सेंटर आरंभ हुआ। कलेक्टर आलोककुमार सिंह की उपस्थिति में चिकित्सालय की नर्स योगलता बामनिया ने फीता काटकर सेंटर का शुभारंभ किया।
कुक्षी एसडीएम विवेक कुमार, जनपद अध्यक्ष जयदीप पटेल , नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश कन्नौज यहां मौजूद थे। इस कोविड केयर सेंटर में 20 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की गई है।यहां पर 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं। शासकीय व्यवस्थाओं के अलावा क्षेत्र के लोगों ने अस्पताल के बाहर पानी आदि की व्यवस्था के लिए जनसहयोग से 92 हजार रुपए जुटाए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कोरोना के खिलाफ युद्ध में जनता का सहयोग सबसे अहम है।डही के जीवट लोगों को देखकर सहज ही भरोसा हो चला है कि हम जल्द ही इस समस्या से मुक्ति पा लेंगे। यहां सेंटर आरंभ होने से कोविड मरीजों का स्थानीय स्तर पर ही इलाज संभव हो सकेगा।

G9News Network

Check Also

आतंक को समर्थन देने वाला पाकिस्तान भारत की एयरस्ट्राइक से बौखला गया है

🔊 Listen to this आतंक को समर्थन देने वाला पाकिस्तान भारत की एयरस्ट्राइक से बौखला …