Breaking News

भोपाल पुलिस मुख्यालय में भी फूटा कोरोना बम।

G9News Network

भोपाल। पुलिस मुख्यालय में भी फूटा कोरोना बम।

स्पेशल डीजी अन्वेष मंगलम समेत कई अफसर हुए कोरोना पॉजिटिव।

प्रशासन शाखा के आईजी विवेक शर्मा आईपीएस नवनीत भसीन हुए कोरोना संक्रमित।
योजना एआईजी निश्छल झारिया, एसएएफ आईजी रश्मि अग्रवाल भी कोरोना संक्रमित।
PHQ में कोरोना की दस्तक से पुलिस अफसर औऱ कर्मचारियों में मचा हड़कंप।
खास काम पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद PHQ में मिल रही एंट्री।
इधर, पहले से अफसरों की कमी झेल रहे ईओडब्ल्यू मुख्यालय में भी संकट के बादल।
ईओडब्ल्यू डीजी अजय शर्मा, एडीजी मो. शाहिद अवसार, एसपी राजेश मिश्रा समेत कई अफसर कोरोना संक्रमित।
भोपाल एडीजी ए साईं मनोहर ट्रैफिक एसपी संदीप दीक्षित भी कोरोना संक्रमित हुए।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोकायुक्त मुख्यालय को 19 अप्रैल तक किया गया बंद।

G9News Network

पुष्पेंद्र मालवीया

Check Also

निसरपुर में लोकायुक्त की कारवाई,आईसीडीएस परियोजना प्रभारी ट्रैप हुई

🔊 Listen to this निसरपुर में लोकायुक्त की कारवाई आईसीडीएस परियोजना प्रभारी ट्रैप हुई निसरपुर,धार– …