Covid19: मप्र के सात शहरों के समस्त स्कूल और कॉलेज में 15 अप्रैल तक शिक्षण रहेगा बंद, राज्य शासन द्वारा आदेश जारी।
भोपाल: राज्य शासन ने प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कुछ अतिरिक्त दिशा निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों में कहा गया है कि मध्य प्रदेश के 7 शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगोन और रतलाम में आगामी 15 अप्रैल तक समस्त स्कूल और कॉलेज में शिक्षण कार्य बंद रहेगा। इन निर्देशों के अनुसार महाराष्ट्र से आने वाली बसें तथा मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र जाने वाली बसों का आवागमन 15 अप्रैल 2021 तक प्रतिबंधित रखा गया है।
राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह डा राजेश राजौरा द्वारा इस संबंध में समस्त कलेक्टर और जिला दंडाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इन निर्देशों में कहा गया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और आगामी आदेश तक प्रभावशाली रहेगा।
G9News Network