डही, कोविड 19 सहायता केंद्र का शुभारंभ किया गया वीरेंद्र सिंह बघेल जी द्वारा।
डही – भारतीय जनता पार्टी मंडल डही अध्यक्ष मुकेश बघेल के नेतृत्व में कोविड 19 कार्यक्रम के विधानसभा प्रभारी श्री वीरेंद्र सिंह बघेल के द्वारा डही शासकीय अस्पताल में भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में कोविड 19 सहायता केंद्र का शुभारंभ किया गया।
कोविड 19 कार्यक्रम के प्रभारी वीरेंद्र सिंह बघेल द्वारा श्री श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व पूजन के पश्चात सहायता केंद्र का रिबन काटकर शुभारंभ किया।
प्रभारी श्री वीरेंद्र सिंह बघेल ने अपने सम्बोधन में भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सोच को साकार करने के लिए सभी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में सक्रिय होकर कोविड 19 महामारी के प्रति जागरूक करें।बुजुर्गों का टीकाकरण करवाकर अपना योगदान देवें। प्रभारी महोदय ने आगे बताया कि शासन की गाईडलाइन के अनुसार किसी भी गाँव या मजरों (फलियों) में दस या अधिक व्यक्ति एकत्रित हो जाये तो अस्पताल की कोविड-19 टीम वहां जाकर टीकाकरण करेगी।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश बघेल, नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश कन्नौज,महामंत्री शैलेंद्र सोनी,सबलसिंह अलावा,कपिल भावसार ,शाहरुख बलोच,मनीष भार्गव,पुष्पेंद्र मालवीया, नासिर जागीरदार, सौरभ भावसार, उमेश मालवीया, अनिल सिसोदिया विनोद राठौड़, बंसीलाल सेन,काशीराम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
G9News Network