क्या शिवराज की कुर्सी पर खतरा, उत्तराखण्ड एपीसोड मध्यप्रदेश में दोहरायेगा?, सिंधिया सबसे बड़े सीएम दावेदार।
मध्यप्रदेश
उत्तराखण्ड में जिस तरह से मुख्यमंत्री के खिलाफत बगाबत हुई कहीं फिर से यही एपीसोड मध्यप्रदेश में नहीं दोहरा जाये। यह हम इसीलिये कह रहे हैं कि क्योंकि दिल्ली में सीएम पद के दावेदारों द्वारा कुछ न कुछ खिचड़ी जरूर पकाये जाने की बू मध्यप्रदेश तक आ रही है।
सीएम पद के सबसे बड़े दावेदार ज्योतिरादित्य सिंधिया है उनकी दावेदारी को खुद उनके कटटर समर्थक तुलसीराम सिलावट के खेमे द्वारा हवा दी गई है। इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी भाजपा में हलचल पैदा करने के लिए सिंधिया को लेकर कहा था कि वह कभी भाजपा में रहकर सीएम नहीं बन सकेंगे। इसके बाद ही सिंधिया कैंप के लोगों ने उनको मुख्यमंत्री बनाने के लिए भाजपा हाईकमान को संदेश देने के लिए बयानबाजी शुरू कर दी है। इसी प्रकार केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की भी सीएम की कुर्सी पर तेज नजर है। उन्होंने काफी जददोजहद पिछले दिनों कमलनाथ सरकार गिरने के बाद सीएम बनने के लिए की थी।
इसी प्रकार भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा भी सीएम पद के दावेदारों में शुमार है। इसके अलावा सीनियर विधायक भी वर्तमान सरकार और मुखिया से नाराज है, क्योंकि सिंधिया समर्थक विधायकों को तबज्जो दे दी गई है। जबकि सभी वरिष्ठ विधायकों को घर बैठा दिया गया है। वह भी कभी भी बगाबत कर सकते है। मध्यप्रदेश में भाजपा के अंदर जबरदस्त घमासान है। इसका विस्फोट कभी भी हो सकता है।
G9News Neteork