शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में मनावर पुलिस को मिली सफलता ।
चोरी की कुल 8 मोटरसाइकिल है कीमत करीब ढाई लाख रुपए की जप्त की गई।
धार जिले में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धार श्री आदित्य प्रताप सिंह के द्वारा वाहन चोरों को गिरफ्तार कर वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए। निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार के मार्गदर्शन में एसडीओपी मनावर श्री करण सिंह रावत वह थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार मालवीय की टीम द्वारा कस्बा मनावर में वाहन चेकिंग की कार्यवाही की गई तथा कस्बा मनावर में वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी बागमल पिता ताराचंद जाति भिलाला उम्र 20 वर्ष निवासी डोंचा एवं राहुल पिता पर्वत सिंह जाति भिलाला उम्र 18 वर्ष निवासी अजन्दीमान से बिना नंबर की मोटरसाइकिल बजाज पल्सर का इंजन नंबर एवं चेचिस नंबर का मिलान करते मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर MP09NU6633
होना पाया गया जो मोटरसाइकिल इंदौर की दर्ज होना पाए जाने पर आरोपियों से पूछताछ करते मोटरसाइकिल चोरी करना बताया आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करते अन्य जगह से महंगी महंगी बाइक चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपियों की निशानदेही पर उनके घर से मोटरसाइकिल 01 TVS अपाचे 03 स्प्लेंडर प्रो दो पैशन प्रो 01 एचएफ डीलक्स जप्त की गई जो कि आरोपियों के द्वारा इंदौर धामनोद मनावर एवं टांडा से चुरा कर लाना बताया गया। पूछताछ करने पर अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी करना बताया है आरोपीयो से पूछताछ जारी है जिससे और वाहन चोरों के पकड़े जाने की संभावना है। पूर्व में भी मनावर पुलिस के द्वारा वाहन चोरों की धरपकड़ की गई है जिससे कस्बा मनावर में वाहन चोरों की आमद रफत में कमी आई है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बृजेश कुमार मालवीय उनि राजेश ओहरिया , प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह आरक्षक राघवेंद्र आरक्षक जयेंद्रसिंह , आर. लखन का सराहनीय योगदान रहा।
पुष्पेंद्र मालवीया, धार मप्र