टांडा थाना प्रभारी विजय वास्केल उत्कृष्ट कार्यो के लिए हुए सम्मानित।
पूर्व में डही थाना प्रभारी रहते हुए डही क्षेत्र को भय व आतंक मुक्त कर कई सराहनीय कार्य किये।
G9News Network
धार
आज गणतंत्र दिवस के पर्व पर धार में गरिमामय आयोजन में प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के मुख्य अतिथि में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिले में श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों का सम्मान किया जा रहा है।इसी क्रम में टांडा थाना प्रभारी विजय वास्केल जो पूर्व में डही क्षेत्र में अपनी सेवाये दे चुके हैं उन्हें भी आज प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव एवं धार जिला कलेक्टर आलोक कुमार सिंह, धार जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया।
विजय वास्केल पूर्व में डही थाना प्रभारी रहते हुए डही क्षेत्र में उनके द्वारा बिना किसी दबाव के निडरता से अनेक सराहनीय कार्य करते हुए जनता के मन में एक ईमानदार व साहसी थाना प्रभारी की छवि बनाई। डही क्षेत्र के लोग आज भी उन्हें याद करते हैं।
G9News Network
पुष्पेंद्र मालवीया