राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र जागरण अभियान के तहत कलश यात्रा।
झिरन्या । श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र जागरण अभियान के तहत रविवार को नगर में कलश यात्रा निकाली गईं । आदर्श शिक्षा निकेतन से प्रारंभ हुईं यात्रा 1000 महिलाएँ सिर पर कलश सिरोधार्य कर शामिल हुईं । नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए श्रीराम मंदिर पर समापन किया गया । जगह-जगह फूल बरसाए व स्वागत किया गया ।
बच्चों की झाँकिया बनाई गईं जिसमें राम,लक्ष्मण,सीता स्वरूप में सजाकर छोटे-छोटे बालक-बालिकाओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।