Breaking News

डही विकासखण्ड स्तरीय ‘‘आयुष्मान‘‘ शिविर आज

डही विकासखण्ड स्तरीय ‘‘आयुष्मान‘‘ शिविर आज।

G9News Network
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड तैयार किये जाने हेतु विकासखण्ड स्तरीय ‘‘आयुष्मान’’ शिविर का आयोजन आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कृषि उपज मण्डी प्रांगण डही, जिला धार में किया गया है।
इस शिविर के लिए समस्त शासकीय विभाग के जमीनी स्तर पर कार्यरत् अमले को प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक हितग्राहियों को इस षिविर में लाकर लाभांवित कराये जाने हेतु निर्देष दिये गये है।
इस शिविर में विकासखण्ड डही की प्रत्येक ग्राम पंचायत से 500 हितग्राहियों को लाकर उनका पंजीयन कराये जाने का लक्ष्य रखा गया है, आयुष्मान पंजीयन कार्य हेतु क्षेत्र के समस्त सी.एस.सी. संचालकों को शिविर में निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर पंजीयन कार्य किये जाने हेतु निर्देश प्रसारित किये गये है। जानकारी जनपद सीईओ एम.एस. कुशवाह द्वारा दी गई।
क्या है प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) ?
मिलने वाले लाभ – प्रत्येक पात्र परिवार को प्रति वर्ष 05 लाख तक चिन्हित सरकारी एवं निजी अस्पतालों में ईलाज की मुफ्त सुविधा।
आवश्यक दस्तावेज – परिवार की समग्र आई.डी. एवं हितग्राही का आधार कार्ड।
पात्र परिवार – सामाजिक, आर्थिक, जाति जनगणना (एस.ई.सी.सी. 2011) की पात्रता सूची अनुसार चिन्हित परिवार, मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना में पंजीबद्ध परिवार एवं मुख्यमंत्री अन्नूपर्णा योजनांतर्गत खाद्यान्न पात्रता पर्ची धारक परिवार।

G9News Network

Check Also

आतंक को समर्थन देने वाला पाकिस्तान भारत की एयरस्ट्राइक से बौखला गया है

🔊 Listen to this आतंक को समर्थन देने वाला पाकिस्तान भारत की एयरस्ट्राइक से बौखला …