G9News
महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम हेतु जिले में चलाया जा रहा महिला जागरूक अभियान नारी सम्मान असली हीरो की पहचान के दौरान आज भगवानपुरा थाना प्रभारी एवं थाना के स्टाफ के द्वारा महिलाओं को जागरूक करने के संबंध में भगवानपुरा हाट बाजार, बस स्टैंड, स्कूल, थाना परिसर व बसो में आम जनता, महिलाओं व बालिकाओं पर घटित हो रहे अपराधों की रोकथाम के लिए जानकारी दी।
G9News Network
भगवानपुरा से संजय मालवीया की रिपोर्ट