कुक्षी में रोजगार मेला सम्पन्न।
कलेक्टर श्री आलोक सिंह ने आवेदकों एवं नियोजको से की चर्चा…
G9News Network
शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. कुक्षी में आत्मनिर्भर म.प्र. अभियान के अंतर्गत रोजगार अवसर मेले का शुभारंभ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व केबिनेट मंत्री म.प्र. शासन श्रीमति रंजना बघेल के मुख्य आतिथ्य में मां सरस्वती एवं कन्याओं का पूजन कर किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि संयम, सरलता और धैर्य के साथ वर्तमान योजना के अनुरुप योग्यतानुसार रोजगार मेले में रोजगार स्वीकार करते हुए अपनी रूचि के अनुसार कार्य का प्राथमिकता देकर रोजगार के अवसर प्राप्त करें।
कलेेेक्टर अलोक कुमार सिंह ने रोजगार मेले में लगे कम्पनीयों के स्टाॅलों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होनें आवेदकों एवं नियोजको से चर्चा कर विस्तृत जानकारी ली। इसके पश्चात् उपस्थित अतिथीयों द्वारा चयनित युवक-युवतियों को कम्पनी द्वारा दिये गयें ऑफर लेटरों का वितरण किया गया। आयोजित रोजगार मेले मे 945 बेरोजगार युवक-यवतियों का पंजीयन हुआ। जिसमें से 14 कम्पनियों द्वारा 587 युवक-युवतियों का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुक्षी विवेक कुमार ने उपस्थित युवाओं को रोजगार प्राप्ति के साथ में अन्य दूसरे 4-5 युवाओं को भी शिक्षा एवं रोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए संकल्पित करवाया। साथ ही कहा की जीवन में कही से भी कार्य की शुरुआत की जा सकती है। कार्यक्रम में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा स्वरोजगार हेतु मार्गदर्शन दिया गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष कुक्षी मुकाम सिंह किराड़े, जनपद पंचायत अध्यक्ष डही जयदीप पटेल आदि उपस्थित थे।
पुष्पेंद्र मालवीया
G9News Network