श्री राम मंदिर निधी संग्रह अभियान के अंतर्गत श्री राम पालकी यात्रा
ग्राम सुन्द्रेल में गुरुवार के दिन श्री राम मंदिर निधी संग्रह अभियान के अंतर्गत श्री राम पालकी यात्रा श्री राम मंदिर सुन्द्रेल से प्रारंभ होकर पुरे गांव के मोहल्लों से होते हुए वापस श्री राम मंदिर में यात्रा का समापन हुआ। इस यात्रा में ग्राम के स्वयंसेवक, ग्रामवासी,युवा,बच्चे,बुजुर्ग आदि शामिल हुए। इस यात्रा में नवागत एसडीओपी,थाना प्रभारी धामनोद सहित पुलिस बल मौजूद था।
सावन पाटीदार
G9News Network