Breaking News

आलीराजपुर कलेक्टर की अध्यक्षता में डीएलसीसी बैठक आयोजित हुई

G9News Network

कलेक्टर की अध्यक्षता में डीएलसीसी बैठक आयोजित हुई।

आलीराजपुर। जिला स्तरीय परामर्षदात्री एवं समीक्षा समिति डीएलसीसी बैठक कलेक्टर सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संस्कृति जैन, एलडीएम सौरभ जैन, डीडीए नाबार्ड नितीन अलोने सहित समस्त बैंक प्रबंधकगण एवं विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे। बैठक में जिले में संचालित शासन द्वारा प्रायोजित योजनाओं के लक्ष्यों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा समय सीमा में सभी लक्ष्यों को पूर्ण करने संबंधित दिषा निर्देष दिए गए। बैठक में वार्षिक साख योजना वर्ष की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में विभिन्न लक्ष्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देष दिए गए। बैठक में कलेक्टर गुप्ता ने निर्देष दिए कि जिले में सीएससी संचालकों को काम के दौरान आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु प्राथमिक के साथ प्रयास किये जाए। आधार सींडिग के कार्य को समय सीमा में किये जाने हेतु निर्देश दिए गए।
G9News Network

✒️ नीलेश गुप्ता, आलीराजपुर

Check Also

क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, विजेता उपविजेता टीम को मिला ट्रॉफी और पुरस्कार 

🔊 Listen to this डही क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, विजेता उपविजेता टीम को मिला …