Breaking News

पिकअप व बाइक टक्कर में सी.आई. डी. पुलिस अधिकारी की मौत।

G9News Network

पिकअप व बाइक टक्कर में सी.आई. डी. पुलिस अधिकारी की मौत।

बदनावर  पेटलावद रोड़ ढोकलियापाड़ा से आगे बुधवार सुबह 9 बजे पिकअप एवं बाईक में टक्कर होने से बाईक सवार उज्जैन सी.आई.डी. टी.आई. हीरालाल मेढ़ा की मोके पर ही मौत हो गई,वही उनकी पत्नि भगवती मेढ़ा 55 गंभीर घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार टी.आई मेढ़ा होमकोरोंंटाइन के लिए पत्नि के साथ उज्जैन से गृहगांव रायपुरिया बाईक एमपी 43 ईबी 4272 से जा रहे थे कि अचानक सामने से तेज गति से आ रहे पिकअप वाहन एमपी 11 बी 2026 की जौरदार टक्कर से मेढ़ा की मोके पर मोत हो गई वही पत्नि गंभीर घायल हो गई। हादसा इतना जौरदार हुआ कि बाईक अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए पुलिस सूचना पर मोके पर पहुंची, शव को मरचूरी में एवं गंभीर घायल भगवती मेढ़ा को सरकारी अस्पताल में भेजा जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। पुलिस ने पिकअप वाहन को जप्त किया है।
खतरनाक मोड़़-पेटलावद रोड़ ढोकलियापाड़ा एवं सातरूंडा के मध्य खतरनाक मोढ़ होने एवं संकेतक के अभाव में चालक गफलत में पड़ जाते है और आए दिन यहां बड़े हादसे हो रहे है। गत दिनो भी गढ़ी के बाईक सवार को भारी वाहन ने रोंद देने से मोके पर ही उनकी मोत हो गई थी।

G9News Network

Check Also

इंदौर लोकायुक्त इकाई ने मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर के उपयंत्री राहुल मंडलोई को 5, लाख रुपये रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया 

🔊 Listen to this इंदौर लोकायुक्त इकाई ने मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर …