Breaking News

ग्राम सुन्द्रैल में भगतसिंह की जयंती पर वृक्षारोपण कर श्रदांजलि दी।

G9News Network

28 सितंबर शहिद भगतसिंह के जन्मदिवस पर सुंदरेल पितृ पर्वत पर टीम वृक्षम के द्वारा पौधरोपण किया गया। और देश की आज़ादी में अमूल्य योगदान देने वाले भगतसिंह को श्रद्धांजलि दी।
जनपद पंचायत धरपुरी का ग्राम सुन्द्रैल लगातार पर्यावरण का ध्यान रख रहा है।
28 सितंबर को शहीद भगतसिंह की जन्म जयंती  के उपलक्ष्य में ग्राम सुन्द्रैल पितृ पर्वत पर टीम वृक्षम के द्वारा पौधरोपण किया गया। और देश की आज़ादी में अमूल्य योगदान देने वाले सच्चे देशभक्त शहीद भगतसिंह को श्रद्धांजलि दी। ग्राम सुंदरेल की टीम वृक्षम के सानिध्य में ग्राम में जब किसी का भी जन्मदिन होता है। तो वह पितृ पर्वत , संजीवनी पर्वत पर जाकर वृक्षारोपण करता है।

G9News Network

सावन पाटीदार सुन्द्रैल

Check Also

एसडीएम विशाल धाकड़ की पहल पर बच्चों को लाखों रुपए की सामग्री वितरित हुई विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारियों ने स्कूलों में पहुंचकर बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंट की

🔊 Listen to this एसडीएम विशाल धाकड़ की पहल पर बच्चों को लाखों रुपए की …