G9News Network
28 सितंबर शहिद भगतसिंह के जन्मदिवस पर सुंदरेल पितृ पर्वत पर टीम वृक्षम के द्वारा पौधरोपण किया गया। और देश की आज़ादी में अमूल्य योगदान देने वाले भगतसिंह को श्रद्धांजलि दी।
जनपद पंचायत धरपुरी का ग्राम सुन्द्रैल लगातार पर्यावरण का ध्यान रख रहा है।
28 सितंबर को शहीद भगतसिंह की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम सुन्द्रैल पितृ पर्वत पर टीम वृक्षम के द्वारा पौधरोपण किया गया। और देश की आज़ादी में अमूल्य योगदान देने वाले सच्चे देशभक्त शहीद भगतसिंह को श्रद्धांजलि दी। ग्राम सुंदरेल की टीम वृक्षम के सानिध्य में ग्राम में जब किसी का भी जन्मदिन होता है। तो वह पितृ पर्वत , संजीवनी पर्वत पर जाकर वृक्षारोपण करता है।
G9News Network
सावन पाटीदार सुन्द्रैल