Breaking News

उमरखली,पानी के तेज बहाव में बहा मोटरसाइकिल सवार

G9News Network

भगवानपुरा

पानी के तेज बहाव में बहा मोटरसाइकिल सवार

भगवानपुरा से 13 किलोमीटर दूर ग्राम उमरखली के पुल कि रफट पर पानी आ गया था। जहाँ से एक मोटरसाइकिल चालक ने निकलने के कोशिश की परन्तु वह सफल नहीं हो सका,पानी का बहा्व इतना तेज था कि वह मोटरसाइकिल सहित बह गया। सुबह उसकी शिनाख्त कि गई व्यक्ति का नाम जीतु वर्मा बताया जा रहा है जो कि  जनपद पंचायत भगवानपुरा में आपरेटर के पद पर पदस्थ था।

G9News Network

भगवानपुरा से संजय मालवीया की रिपोर्ट

Check Also

जिस तरह साइकल मिलने से उत्साहित हुए हो, उसी तरह पढ़ाई में भी उत्साह दिखाएं – मप्र ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन और अपाक्स ब्लॉक अध्यक्ष सरूपचंद मालवीया

🔊 Listen to this जिस तरह साइकल मिलने से उत्साहित हुए हो, उसी तरह पढ़ाई …