Breaking News

कलेक्टर धार ने जिला परिवहन कार्यालय में किया हेल्पडेस्क का शुभारंभ

G9News Network

हेल्पडेस्क से लाइसेंस, वाहन फिटनेस और परमिट बनाने में मिलेगी मदद
कलेक्टर ने जिला परिवहन कार्यालय में किया हेल्पडेस्क का शुभारंभ।

धार जिले में ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन फिटनेस और वाहन परमिट बनवाने के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। जिला परिवहन कार्यालय में प्रारंभ की गई हेल्पडेस्क के माध्यम से लोगों को लाइसेंस, फिटनेस और परमिट के लिए संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने आज जिला परिवहन कार्यालय में फीता काटकर हेल्पडेस्क का शुभारंभ किया और कार्यालय के परिसर में वृक्षारोपण किया। जिले में परिवहन विभाग द्वारा आम लोगों की मदद के लिए हेल्पडेस्क का आरंभ किया गया है। इस अवसर पर अतिरिक्त अधिकारी साथ मौजूद रहे। हेल्पडेस्क में कोई भी व्यक्ति अपने काम संबंधी जानकारी ले सकेंगे। जिससे उनके पैसे एवं समय की बचत होगी व काम भी आसान होगा। हेल्पडेस्क में एक कर्मचारी तैनात रहेगा, जो कार्यालय में आने वाले लोगों की मदद करेगा। श्री सिंह ने कार्यालय के केम्पस को ग्रीन केम्पस बनाने, भवन की रँगाई पुताई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा श्री सिंह ने कार्यालय का निरीक्षण कर विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

हेल्पडेस्क में मिलेगी समस्त जानकारी:-
परिवहन कार्यालय में लोगों का ड्राइविंग लायसेंस, वाहन फिटनेस और परमिट सहित विभाग से जुड़े कार्यों के लिए रोजाना आना-जाना लगा रहता है। लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता कि किस काम के लिए किस कक्ष में जाना है, जिससे लोगों को भारी परेशानी होती थी। जिला परिवहन कार्यालय में हेल्पडेस्क प्रारंभ होने से परिवहन विभाग के कार्याें के लिए पूछताछ करने और सही जानकारी प्राप्त करने में आसानी होगी।
G9News Network

Check Also

मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर: सिर्फ 5 रुपए में मिलेगा बिजली पंप कनेक्शन, खेत में पानी की समस्या होगी खत्म 

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर: सिर्फ 5 रुपए में …