G9News Network
हेल्पडेस्क से लाइसेंस, वाहन फिटनेस और परमिट बनाने में मिलेगी मदद
कलेक्टर ने जिला परिवहन कार्यालय में किया हेल्पडेस्क का शुभारंभ।
धार जिले में ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन फिटनेस और वाहन परमिट बनवाने के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। जिला परिवहन कार्यालय में प्रारंभ की गई हेल्पडेस्क के माध्यम से लोगों को लाइसेंस, फिटनेस और परमिट के लिए संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने आज जिला परिवहन कार्यालय में फीता काटकर हेल्पडेस्क का शुभारंभ किया और कार्यालय के परिसर में वृक्षारोपण किया। जिले में परिवहन विभाग द्वारा आम लोगों की मदद के लिए हेल्पडेस्क का आरंभ किया गया है। इस अवसर पर अतिरिक्त अधिकारी साथ मौजूद रहे। हेल्पडेस्क में कोई भी व्यक्ति अपने काम संबंधी जानकारी ले सकेंगे। जिससे उनके पैसे एवं समय की बचत होगी व काम भी आसान होगा। हेल्पडेस्क में एक कर्मचारी तैनात रहेगा, जो कार्यालय में आने वाले लोगों की मदद करेगा। श्री सिंह ने कार्यालय के केम्पस को ग्रीन केम्पस बनाने, भवन की रँगाई पुताई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा श्री सिंह ने कार्यालय का निरीक्षण कर विस्तार से जानकारी प्राप्त की।