Breaking News

जिला पंचायत सीइओ ने जनपद पंचायत नालछा में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की। जनपद पंचायत नालछा की प्रगति शून्य होने के कारण सीईओ डी.एस.मुवेल को हटाया।

G9News Network

जिला पंचायत सीइओ ने जनपद पंचायत नालछा में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की।
जनपद पंचायत नालछा की प्रगति शून्य होने के कारण सीईओ डी.एस.मुवेल को हटाया।

जिला पंचायत सीईओ ने 9 रोजगार सहायकों की सेवा समाप्ति के आदेश दिए तथा पंचायत सचिवों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

 

धार। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संतोष वर्मा ने जनपद पंचायत नालछा के सभागार में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, वन अधिकार पट्टा आदि योजनाओं की समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत नालछा की प्रगति शून्य होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक सप्ताह पूर्व जनपद पंचायत नालछा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी एस मुवेल को हटाते हुए धार जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुशवाह को धार के अतिरिक्त नालछा जनपद पंचायत का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
समीक्षा बैठक दोपहर 2 बजे प्रारंभ हुई और देर शाम तक चली। जिसमें योजनाओं की समीक्षा के दौरान मनरेगा योजना में श्रमिकों को रोजगार प्रदान न करना, एवं श्रमिकों को समय पर राशि का भुगतान नहीं करने के कारण तथा प्रगति न्यून होने के कारण ग्राम पंचायत चन्दनखेड़ी, आँसुखेड़ी, बछड़ावदा, नारायणपुरा, जलवाय, सुलवाड़, बाछनपुर, अचाना, कठोडिया कुल 9 ग्राम पंचायत के रोजगार सहायकों की संविदा सेवा समाप्ति के आदेश जारी किए गए हैं और पंचायत सचिवों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 7 दिवस में प्रगति नहीं होने पर निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।

G9News Network

Check Also

एसडीएम विशाल धाकड़ की पहल पर बच्चों को लाखों रुपए की सामग्री वितरित हुई विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारियों ने स्कूलों में पहुंचकर बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंट की

🔊 Listen to this एसडीएम विशाल धाकड़ की पहल पर बच्चों को लाखों रुपए की …