Breaking News

चीन के खिलाफ भारत का बड़ा कदम,PUBG सहित 118 ऐप्स पर बैन

G9News Network

चीन के खिलाफ भारत का बड़ा फैसला

केंद्र सरकार ने चीन के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए PUBG समेत 118 चीनी मोबाईल ऐप्प पर प्रतिबन्ध लगाने का अहम फैसला लिया है।

इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने धारा 69ए के तहत इन चीनी मोबाईल ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है।

मंत्रालय को कई शिकायतें मिलने के बाद PUBG सहित 118 मोबाईल ऐप्स पर प्रतिबंध का फैसला लिया गया है।

जारी बयान में कहा गया है कि PUBG सहित ये 118 मोबाईल ऐप्स राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा थे।

G9News Network

Check Also

क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, विजेता उपविजेता टीम को मिला ट्रॉफी और पुरस्कार 

🔊 Listen to this डही क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, विजेता उपविजेता टीम को मिला …