G9News Network
सेल्फी लेने के चक्कर मे 1000 फिट गहरी खाई में गिरने से दो युवक की मौत।
डही
पाटी ब्लॉक के गांव रामगढ़ में किला देखने गए जहा युवको के द्वारा सेल्फी लेने के दौरान पेर फिसलने से दोनो युवक 1000 फिट गहरी खाई में गिरने से मौत दोनो युवक डही के डूबघाटे के निवासी है,दिनेश पिता पिरला बंटी पिता वेस्ता डही ढुपघाटा के रहने वाले हैं। उक्त घटना की सूचना मिलते ही रात में ही नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश कन्नौज मोके पर पहुचे।वही जनपद पंचायत अध्यक्ष जयदीप पटेल भी मोके पर पहुंच गए।
रास्ते पर गाड़ी खड़ी होने और आसपास कोई नही दिखाई देने पर गाँव वालों को शक हुआ तो फिर ढूंढा गया।
इतनी गहराई में गिरने के कारण दोनों युवकों की बॉडी ढूंढने परेशानी का सामना करना पड़ा।घर पर मातम छाया हुआ है।
मोबाइल से सेल्फी लेने की वजह से दोनों की जान चली गई।
G9न्यूज़ Network