G9न्यूज़ Network
डही
कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमितों को देखते हुए प्रशासन ने डही में21जुलाई तक का लॉक डाउन घोषित किया है।डही में अभी तक 5 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मिले हैं।नगर के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद है।प्रशासन ने सख्ती से लॉक डाउन को मानने से नगर की जनता से अपील की है। ताकि क्षेत्र में कोरोना अपने पांव ना पसार सकें।