Breaking News

कुक्षी मकान पर दबिश देकर शराब जब्त

G9News Network

कुक्षी रिपोर्टर

कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में आज धार जिले के वृत्त कुक्षी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुक्षी के मंगलवारिया में दया शंकर पिता भगवान उर्फ भीलू ब्रजवासी के रहवासी मकान पर दबिश देकर 120 नग माउंट केन बियर, 12 नग माउंट कांच बियर, 200 नग देशी मदिरा प्लेन के पाव तथा 17 नग मैकडावेल न.01 के पाव इस प्रकार की 10 पेटियां में भरी कुल 106.86 बल्क लीटर शराब जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915(2000) की धारा 34(1)(क)(च),34(2) के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया। संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 33 हजार रुपए है।
उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रशांत मंडलोई, उप निरीक्षक राज कुमार शुक्ला आरक्षक पदमा बघेल की टीम द्वारा की गई।

G9News Network

Check Also

डही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़  अधिकारियों को अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने की आवश्यकता  आबकारी विभाग की जांबाज महिला अधिकारी ने एक्शन भी शुरू कर दिया है

🔊 Listen to this डही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ …