G9News Desk
कुक्षी समय के पूर्व खुलने वाली दुकानों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा दो दुकाने की सील चने से भरा पिकअप वाहन कंटेमेंट एरिया से किया जप्त।
एसडीएम विवेक कुमार अकेले ही एक्टिवा से तो तहसीलदार सुनील कुमार डावर दिखाई दिए प्रशासनिक दल के साथ नगर भ्रमण करते हुए।
कुक्षी- एसडीएम विवेक कुमार के निर्देशन पर कुक्षी शहर में लगातार प्रशासन द्वारा नगर में भ्रमण किया जा रहा है किसानों कि सामग्री को लेकर कृषि दुकान एवं मेडिकल स्टोर को निश्चित समय के लिए दुकाने खोलने के निर्देश दिए गए हैं।लगातार शहर में सुबह से ही ग्रामीणों की भीड़ देखकर प्रशासन ने दुकानदारों पर अपना शिकंजा कसा और दो दुकानो को सील किया गया।
सुबह से एसडीएम ने एक्टिवा से नगर का किया निरीक्षण
वहीं आज सुबह से ही एसडीएम विवेक कुमार अकेले ही एक्टिवा वाहन से शहर भ्रमण पर नजर आए शहरवासियों को पता ही नहीं चला आईएस एसडीएम कब और कहां से निकल गए अचानक से ही एसडीएम शहर में गली एवं मोहल्लों की स्थितियों को भी देखा वही कृषि उपज मंडी में जा कर कपास खरीदी की व्यवस्था के साथ नियमो का पालन किया जा रहा है या नही उस बात को भी देखा व व्यवस्था को दुरस्त करने के निर्देश भी दिये।
भ्रमण के दौरान शहर में दो पहिया वाहन से शहरवासी घूमते हुए दिखाई दिए तो समय के पूर्व शहर में ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोग दिखाई दिए।
दो दुकानो को किया सील एक वाहन को किया जब्त
तहसीलदार सुनील कुमार डावर,पीएचई विभाग के उईके एवं राजस्व अमला पुलिस टीम लगातार नगर में भ्रमण करते हुए दिखाई दिए इस दौरान बस स्टैंड क्षेत्र में पाटीदार इलेक्ट्रिक दुकान समय के पूर्व खुली हुई पाई गई एवं पडावा पर एक मेडिकल स्टोर खुुला दिखाई दिया। जिस पर प्रशासन ने मौका पंचनामा बनाते हुए दुकानों को सील किया वही भ्रमण के दौरान महात्मा गांधी मार्ग पर कंटेंट क्षेत्र में पिकअप वाहन चने से भरा हुआ मिला जिसे कार्रवाई को लेकर कुक्षी थाने भेजा गया वहीं शहर में कार्यवाही से व्यवसायियों में हड़कंप नजर आ रहा है प्रशासन द्वारा लगातार शहरवासियों से एवं दुकानदारों से लाक डाउन का पालन करने की अपील की जा रही तहसीलदार सुनील कुमार डावार ने बताया शहर के दुकानदार समय का विशेष ध्यान रखें निर्धारित समय पर ही अपनी दुकान खोलें एवं बंद करें दुकानों के सामने भीड़ न लगने दें सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें दुकान पर आने वाले व्यक्तियों को मास्क का पालन करवाएं सैनिटाइजर का उपयोग करें शहरवासी भी लॉक डाउन का शत-प्रतिशत पालन करें बेवजह बाहर ना निकले प्रशासन द्वारा यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।