G9News
सेवा भारती जुलवानिया द्वारा चलाए जा रहे भोजन प्रसादम सेवा प्रकल्प को निरंतर चलाने के लिए कई लोगों ने अपने हाथ आगे बढ़ाएं 7 मई गुरुवार को सेवा भारती के भोजन शाला में चावल की कमी हो गई थी जिसकी सूचना सोशल मीडिया पर पाती के माध्यम से सभी को मिली 8 मई शुक्रवार नया सवेरा लेकर सेवा भारती के लिए आया समाज में रहने वाले सभी लोगों ने इस विशाल भंडारे में अपना सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया जिसमें पवन जी अग्रवाल बरुफाटक, ओमजी पाटीदार सेगावा, पुलिस आरक्षक प्रकाश पाटीदार गोलवाडी, सुधीर राठौड सोनु राठौड रणगावरोड, अक्षय साहू , पंचोली जी ओझर तथा इंदौर के इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी द्वारा सेवा भारती के अन्नपूर्णा भंडार में चावल ,दाल ,तेल और थुली की व्यवस्था की गई।समाजसेवी विजय यादव जी ने फोन लगाकर कहा कि अखिलेश भाई जो भी सामग्री कम हो रही है वह दुकान से ले ले लेकिन भंडारा निरंतर चलाना है कोई भूखा ना जाए। हमारा हौसला बढ़ाने के लिए आप सभी दानदाताओं का बहुत-बहुत आभार* पिछले दिनों से अधिक शुक्रवार 8 मई को बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर भाई और बहन सेवा भारती के भोजन प्रसादम भंडारे में पहुंचे भंडारे में पर्याप्त सामग्री थी और इसलिए *निरंतर सेवा भारती के सदस्य खिचड़ी प्रसादी बनाते रहे।10,000 से अधिक प्रवासी मजदूर भाइयों ने भोजन किया जिसमें 6 क्विंटल खिचड़ी तथा 3 क्विंटल नमकीन थुली का वितरण रात 3:00 बजे तक चलता रहा। बिना किसी भेदभाव के चाहे वह हिंदू हो मुसलमान हो सिख हो इसाई हो किसी की जात या धर्म पूछकर सेवा भारती के भोजन शाला में भोजन नहीं कराया जा रहा है इसका एक नजारा देखने को भी मिला बड़ी संख्या में मुस्लिम भाइयों ने भोजन शाला में भोजन ग्रहण किया मुंबई से आ रहे शौकत अली ने भोजन करने के बाद कहा कि संघ है तो आज कोई भूखा नहीं रह रहा है आप लोग रात को 2:00 बजे भी हमें रोककर फ्री में खाना खिला रहे हैं वहीं हम महाराष्ट्र में रहते थे वह हमारी कोई व्यवस्था नहीं हो पाई…. प्रवासी मजदूरों की लगातार संख्या बढ़ रही थी और खिचड़ी बनाने में देरी ना हो इसलिए जुलवानिया पुलिस थाने के आरक्षक सतीश पाटीदार स्वयं सब्जी काटने लग गए वही आरक्षक प्रकाश पाटीदार अपने हाथों से मजदूरों को भोजन परोसने लग गए।
सेवा भारती का प्रकल्प निरंतर चालू रहे और भूखे को भोजन मिलता रहे इसी कल्पना के साथ यह भंडारा चल रहा है आप सभी से आग्रह है कि हमें इस पुनीत कार्य में सहयोग करें यदि आप हमें इस कार्य में सहयोग करना चाहते हैं तो कृपया सेवा भारती समिति के सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं।
G9News