G9News डेस्क
धार महु लोकसभा क्षेत्र के सांसद छतरसिंह दरबार द्वाराडही क्षेत्र के लिए भेजी स्वास्थ्य सामग्री
डही। नगर के अस्पताल व तहसील कार्यालय में धार महू लोकसभा सांसद छतरसिंह दरबार के द्वारा कोरोना की की लड़ाई में डटकर खड़े योद्धाओ की सुरक्षा हेतु पुरे संसदीय क्षेत्र में जरूरी सामग्री प्रदान की। इसी तारतम्य में कुक्षी विधानसभा के लिए संसद महोदय ने पीपीई किट, मास्क, सेनेटाइजर, बॉडी शूट आदि सांसद प्रतिनिधि के रूप में जिला पंचायत सदस्य विरेन्द्र सिह बघेल व डही जनपद अध्यक्ष जयदीप पटेल के नेतृत्व में अस्पताल व तहसील कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार जी.एस.डावर ओर बी.एम.ओ. जे.एस.पवार को प्रदान की गई। इस मौके पर डही मण्डल अध्यक्ष मुकेश बघेल, बड़दा मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र चौहान,पूर्व मण्डल अध्यक्ष मनीष भार्गव, नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश कन्नौज,वरिष्ठ नेता शेलेन्द्र सोनी,रतन खत्री, कपिल भावसार,पुष्पेन्द्र मालवीया,शाहरुख बालोच, आशिक मकरानी, उमेश मालवीया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।