Breaking News

राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1945 पर पहुंच गई है

G9News Desk
मध्य प्रदेश संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा शनिवार शाम जारी मीडिया बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1945 पर पहुंच गई है।
भोपाल मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मध्य प्रदेश संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा शनिवार शाम जारी नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 मीडिया बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1945 पर पहुंच गई है। जबकि सूबे में अब तक 99 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वहींं, कोरोना से इंदौर में 57 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश के कुल 52 में से 26 जिलों के लोग अब तक कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं।
इंदौर में बेकाबू कोरोना, मरीजों की संख्या पहुंची 1085
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और मिनी मुंबई के नाम से मशहूर इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में 1085 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से अब तक 57 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 107 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

भोपाल में अब तक 9 लोगों की मौत
वहीं, राजधानी भोपाल में अब तक 388 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। इनमें से 9 की मौत हो गई है। जबकि 104 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं। इसके अलावा मुरैना में 13 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें सभी 13 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। उज्जैन में 103 मरीजों में से 15 की मौत हो गई तो वहीं 5 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. जबलपुर में 43 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 7 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और एक की मौत हो चुकी है।

ताजा बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कुल कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 1945 पर पहुंच गयी है. इसमें से 99 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 281 लोग स्वस्थ्य होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। प्रदेश में अब तक 36,887 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की गई है।

देश में कोविड-19 से अब तक 24942 लोग संक्रमित
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 24942 हो गए हैं. अभी तक 779 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कुल एक्टिव मामलों की संख्‍या 18953 है और कोरोना वायरस के 5210 मरीज ठीक हो चुके हैं। सरकार ने शनिवार को कहा कि देश में कोविड-19 मामलों के दोगुना होने की औसत दर फिलहाल 9.1 दिन है। वहीं शुक्रवार सुबह आठ बजे से शनिवार सुबह आठ बजे तक, देश में नए मामलों की वृद्धि दर छह प्रतिशत दर्ज की गई है। जो देश के 100 मामलों का आंकड़ा पार करने के बाद से प्रतिदिन के आधार पर सबसे कम वृद्धि दर है।

G9News Desk

Check Also

इंदौर लोकायुक्त इकाई ने मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर के उपयंत्री राहुल मंडलोई को 5, लाख रुपये रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया 

🔊 Listen to this इंदौर लोकायुक्त इकाई ने मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर …