Breaking News

मध्यप्रदेश में कुल 529 संक्रमित, 78 नए संक्रमित मिले, इंदौर में 46 और भोपाल में 14 मरीज बढे

G9News

डेस्क

मध्यप्रदेश में कुल 529 संक्रमित, 78 नए संक्रमित मिले, इंदौर में 46 और भोपाल में 14 मरीज बढे

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। लॉकडाउन के 18वें दिन शनिवार को 78 नए मामले सामने आने से प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 529 हो गई। सबसे ज्यादा नए संक्रमित इंदौर में 46 और भोपाल में 15 मिले। इंदोर में कुल संक्रमितों की संख्या 281 और भोपाल में 131 हो चुकी है।

भोपाल में शनिवार को आईएएस अफसर गिरीश शर्मा और उनके बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दोनों को चिरायू अस्पताल में भर्ती किया गया है। गिरीश शर्मा को 25 मार्च को स्वास्थ्य संचालनालय में अटैच किया गया था। वे राज्य के तीसरे आईएएस हैं, जो संक्रमित हुए हैं। इससे पहले हेल्थ कॉर्पोरेशन के एमडी और आयुष्मान योजना के सीईओ जे विजय कुमार और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनका इलाज चल रहा है।

इंदौर में आज तीन की जान गईं

इंदौर मेंशनिवार को कोरोना संक्रमण की वजह सेतीन लोगों ने दम तोड़ दिया। इससे पहले शुक्रवार को एक डॉक्टर समेत चार मरीजों की मौत हुई थी। इस तरहपिछले दो दिन में7 संक्रमितों की जान जा चुकी है। शहर में कोरोना से अब तक 30 लोगों की मौत हुई है।उधर, इंदौर के चंदन नगर में पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंकने और बदसलूकी करने वाले चार आरोपी में से एक कोरोना संक्रमित निकला। प्रदेश में अब तक40 मौतें हो चुकी हैं। 15 मरीजों कोठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। जैसे-जैसे लॉकडाउन की अवधि (14 अप्रैल) पूरी होने जा रही है, मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। कोरोना का संक्रमण 20 जिलों में पहुंच गया है।

Check Also

इंदौर लोकायुक्त इकाई ने मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर के उपयंत्री राहुल मंडलोई को 5, लाख रुपये रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया 

🔊 Listen to this इंदौर लोकायुक्त इकाई ने मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर …