G9न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज
रिपोर्टर मनावर
मनावर – धार जिले के मनावर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कलवानी में एक परिवार इंदौर शहर के चंदन नगर से आया था।
एक ही परिवार के सात सदस्यों को सर्दी,खाँसी,जुकाम व बुखार होने की जानकारी मिली जिसकी जानकारी प्राप्त होते ही तत्काल प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उन्हें मनावर स्केनिंग, चेकअप व उपचार के लिए लाया गया। जानकारी अनुसार सभी में कोरोना वायरस के सिम्टम्स की आशंका जताई जा रही हैं।
सभी मरीजों को तत्काल धार रेफर किया गया है। उनकी टेस्ट रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो पायेगा।
तब तक सभी को धार में ही रखा गया है।
G9News Online News Portal