Breaking News

ज़िले में शराब माफियाओं को खुली छूट

 न्यूज रिपोर्टर, शिवपुरी

ज़िले में शराब माफियाओं को खुली छूट

लॉकडाउन के बाबजूद नई शराब दुकानें खोलने की चल रही है तैयारियां !

बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने नवीन शराब दुकान खोलने को लेकर 7-8 लोग कर रहे थे साफ सफाई

मैरिज गार्डन में ठहरे हैं शराब कंपनी के 2 दर्जन से अधिक लोग

शिवपुरी – कोविड-19 का कहर पूरी दुनिया पर छाया हुआ है और विश्व युद्ध जैसे हालात बने हुए है चाहे केन्द्र सरकार हो या राज्य सरकार वह केवल अभी कोरोना से लड़कर लोगों को बचाने की जद्दोजहद में लगी हुई है,और यह भी निर्देश दिये गए हैं कि जो जहाँ है वह वही पर रहे,किन्तु शिवपुरी में शराब ठेकेदारों पर कोई भी कानून लागू नहीं होता है।

11 बजे के बाद घर से निकलने वाले आम लोगों को पकड़कर की जा रही हैं कार्यवाही,किंतु शराब कारोबारियो को है छूट

वही सुबह 7 बजे से 11 बजे तक केवल अवश्य वस्तुओं की दुकानें खोली गई है और किसी भी जो सामान लेने है वह इसी बीच ले सकता है और 11 बजे के बाद कोई भी घर से बाहर तफ़री करता पाया जाता हैं तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है और कार्यवाही के साथ साथ उन्हें जेल के गेट पर ले जाकर चेतावनी भी दी जाती है कि अगली बार वह लॉकडाउन के समय में घूमते नज़र आये तो जेल ही जाना पड़ेगा,किन्तु शराब कारोबारी कुछ भी कर सकते है उन पर कोई कार्यवाही नहीं कि जायेगी, क्योंकि वह रसूखदार जो है, बाकी कानून के फंदे में तो आम जनता और गरीब ही आता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने नवीन शराब दुकान खोलने को लेकर 7-8 लोग कर रहे थे साफ सफाई

ज़िले में शराब के नए ठेके हुए है और अभी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद लॉकडाउन तक सभी दुकानें बंद करने के आदेश भी दिए गये है,और अभी पूरे देश में लॉकडाउन भी है उसके बावजूद नगर के मुख्य मार्ग पर बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने शराब कारोबारियों द्वारा नवीन दुकान खोलनें के लिए 7-8 लोग लगाकर साफ सफाई कराकर तैयारियां की जा रही है,क्या लॉकडाउन का नियम इनपर लागू नहीं होता हैं।

लॉकडाउन के बावजूद भी मैरिज गार्डन में ठहरे हैं शराब कंपनी के 2 दर्जन से अधिक लोग!

पूरे देश में जो जहाँ है वह वही रहेगा चाहे वह अपने घर से कोसों दूर ही क्यों ना हो वह अपने घर नहीं जा सकता है और कई लोगों के परिवार के लोग अभी भी कहीं ना कहीं फसे हुए भी है और वह इस संकट की घड़ी में अपने परिजनों के पास नहीं पहुँच पा रहे हैं किंतु शिवपुरी में शराब कंपनी के 2 दर्जन से अधिक लोग बाहर से आकर एक मैरिज गार्डन में ठहरे हुए है,क्या इनपर लॉकडाउन लागू नहीं होता है,क्या यह केवल प्रशासन द्वारा आम नागरिकों पर ही लागू होता है,कैसे मान सकते है कि इनमें से कोई कोविड-19 से प्रभावित नहीं होगा,और यह शायद सभी भोपाल से आये है जहाँ कोरोना प्रभावित मरीज़ भी अधिक है और यह लोग शिवपुरी में जब आये है तब पूरे देश मे लॉकडाउन की घोषणा हो चुकी थी।

इनका कहना है कि…जब बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने नवीन दुकान के लिए 7-8 लोगों द्वारा साफ़ सफाई करने की जानकारी शिवपुरी एसडीएम को दी तो उनका कहना था कि अगर वह सोशल डिस्टेंसिग पर अमल कर काम कर रहे हैं तो कोई दिक्कत नहीं है इस बात पर हमने एसडीएम साहब से पूछा तो सर अगर कोई सोशल डिस्टेंसिग को ध्यान रखकर अपने मकान का निर्माण कार्य करा सकता है तो उनका कहना था कि आपको मजदूर कहाँ से मिलेंगे हमने कहा कि मजदूर तो हम ले आएंगे क्या आपके अनुसार कोई निर्माण कार्य कर सकता है तो उन्होंने इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मैं दिखवाता हुँ।

सबसे बड़ा सवाल

इस पूरे मसले पर कही ना कही जिला आबकारी अधिकारी पूर्ण रूप से दोषी है । आज दोपहर फिजिकल शराब की दुकान पर स्टॉक जांचने के नाम पर खोली गई । जब मीडिया ने जाकर मौजूद से जाकर पूछा कि लॉक डाउन के अंतर्गत ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी की दुकान खोलनी पड़ रही है तो अधिकारी ने कहा कि स्टॉक जांच रहे है कहीं शराब ठेकेदार कुछ माल गोल न कर दे । जब मीडिया ने कहा कि सील लगाकर दुकान बंद की है तो क्या ये ठेकेदार सील तोड़कर भी माल गोल के देगा तो उनके पास इस बात का कोई जवाब नहीं था । अब कोई भी समझ सकता है कि लॉक डाउन के दौरान स्टॉक जांचने के क्या मतलब होता है जब वर्तमान ठेकेदार से पूरे जिले के ठेके हट गए है खैरअब देखना ये होगा कि शराब कंपनी के बाहर से आये लोगों और जिला आबकारी अधिकारी पर कलेक्टर मैडम कोई कार्यवाही करती है या नहीं अगर नहीं करती है तो साफ़ जाहिर होगा कि लॉकडाउन केवल आम जनता के लिए है,रसूखदारों और प्रशासन के नुमाइंदों के लिए नहीं है।

✍🏻

Check Also

डही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़  अधिकारियों को अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने की आवश्यकता  आबकारी विभाग की जांबाज महिला अधिकारी ने एक्शन भी शुरू कर दिया है

🔊 Listen to this डही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ …