शिवराज सिंह की नई केबिनेट में सिंधिया समर्थक मंत्रियों को भी मिलेंगे बेहतर विभाग
भोपाल : मध्यप्रदेश की भावी केबिनेट में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थकों का दबदबा दिखेगा। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक शिवराज कैबिनेट के गठन में कम से कम 10 ऐसे समर्थकों को शपथ दिलाई जा सकती है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद कैबिनेट गठन की संभावना है।
शिवराज के लिए कैबिनेट का गठन करना एक बड़ा टास्क
पार्टी नेताओं के मुताबिक भाजपा के 14 से 18 विधायक तक मंत्री बनाए जा सकते हैं। 10 सिंधिया समर्थकों को शामिल करें तो संभावना है कि शिवराज कैबिनेट में लगभग 28 मंत्री शपथ ले सकते हैं। प्रदेश की सत्ता पर चौथी बार काबिज होते ही शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा में भले ही बहुमत आसानी से साबित कर दिया हो, लेकिन कैबिनेट का गठन करना भी एक चुनौती या एक बड़ा टास्क साबित होना है।