Breaking News

फिरौती की मांग करने वाले आरोपियों पर पाँच हजार का ईनाम घोषित

—————————————-
फिरौती की मांग करने वाले दो आरोपियों पर पांच हजार का इनाम घोषित
—————————————-
*कुक्षी।* फरियादी अमित पिता
सुरेश चंद्र गुप्ता निवासी कुक्षी से अज्ञात आरोपियो के द्वारा 10 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई थी रुपये नही देने पर फरियादी को जान से मारने की धमकी दी गई थी।
दिनांक 17 फरवरी 2020 को कुक्षी पुलिस के द्वारा आरोपी रुबेन अरमान पिता मसूद खान, जैनुल हसन पिता महफूज खान निवासी जावरा ,उबेद पिता छम्मू शैख़ निवासी जावरा,राजा पिता असगर शाह निवासी इंदौर ,वारिस पिता मुक्कदर हुसैन निवासी कुक्षी, सिद्धार्थ पिता लिनेश निवासी इंदौर को गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है आरोपी मोहसिन पिता नासिर जागीरदार,लक्की उर्फ खुशमीर पिता नासिर जागीरदार दोनों निवासी डही के अपने निवास से फरार है फरार अरोपियो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक धार के आदेश क्रमांक /पु अ/डीसीबी/धार/119 दिनांक 7 मार्च 2020 को पांच हजार रुपये इनाम की घोषणा की है जो भी इन फरार आरोपियों के बारे में सूचना या गिरफ्तारी करवाएगा उसे नगद पुरस्कार दिया जाएगा तथा नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Check Also

इंदौर लोकायुक्त इकाई ने मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर के उपयंत्री राहुल मंडलोई को 5, लाख रुपये रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया 

🔊 Listen to this इंदौर लोकायुक्त इकाई ने मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर …