Breaking News

अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने मे पुलिस को मिली सफलता

*अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने मे पुलिस को मिली सफलता*

धार। ग्राम रलायता के चौकीदार ने सूचना दी कि रलायता राजोद मार्ग पर जंगल में बोरे में बंद एक लाश पड़ी है। मौके पर पहुँचकर देखा कि एक टाट के बोरे में एक व्यक्ति का शव रखा है, जिसके सिर व चेहरे पर चोट है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रतापसिंह के निर्देश पर
अंधेकत्ल की जाँच की गई। जाँच के दौरान थाना क्षेत्र के 105 ग्राम कोटवारो को मृतक के रंगीन फोटो देकर पहचान में लगाया गया तथा थाना क्षेत्र के आसपास की टीम द्वारा अज्ञात मृतक की खोजबीन करने को कहा गया। 16 मार्च को मृतक शेरा उर्फ करणसिंह पिता मोहनलाल मोंगिया उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम कोद थाना कानवन के रूप मे पहचान हुई तथा यह भी ज्ञात हुआ कि मृतक करणसिंह करीब 3 माह पूर्व राजोद थाना क्षेत्र से एक महिला कृष्णा बाई नि ग्राम रामखेड़ा को अपने साथ बदनावर में किराये से कमरा लेकर पत्नी बनाकर रख रहा था तथा उक्त महिला के जीजा से जमीन की बात को लेकर विवाद था जिस पर कृष्णाबाई के जीजा सुरेश उर्फ भूरा पिता थावर आरड़ जाति भील उम्र 30 वर्ष नि ग्राम रामखेड़ा से पूछताछ की गई जिसने बताया कि करणसिंह मोंगिया मेरी साली कृष्णाबाई को भगा कर ले गया था व वह दोनो पति पत्नी बनकर रह रहे थे, तथा करणसिंह कुछ दिनों से मेरे ससुर की जमीन में से हिस्सा मांग रहा था। जिस पर मैने मेरे साथी नंदराम पिता गेंदालाल धाकड़ नि ग्राम रानीखेड़ी व प्रफुल्ल पिता लक्ष्मण ग्रेवाल नि ग्राम रामखेड़ा के साथ करणसिंह की हत्या करने का षड़यंत्र बनाया व होली के अगले दिन करणसिंह को मेहमानी में बुलाकर लाठ व डंडे से पीट-पीटकर रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी तथा करणसिंह की लाश को बोरे में भरकर राजोद रलायता मार्ग पर फारेस्ट नर्सरी में फेंक दिया।

 

 

Check Also

इंदौर लोकायुक्त इकाई ने मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर के उपयंत्री राहुल मंडलोई को 5, लाख रुपये रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया 

🔊 Listen to this इंदौर लोकायुक्त इकाई ने मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर …