नागरिकता संसोधन कानून[सीएए] के विरोध के बीच इसके समर्थन में केंद्रीय गृह मंत्री व् भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा की मोदी सरकार पाकिस्तान के हर पीड़ित शरणार्थी को नागरिकता देकर रहेगी। इससे पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता है,भले ही कांग्रेसी वामपंथी इसका कितना ही विरोध करे। अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी और कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को चुनौती देते हुए कहा की मै इन लोगो से कहता हूँ की ये सीएए में ऐसा एक भी प्रावधान बता दे जो इस देश के किसी भी नागरिक की नागरिकता ले सकता है। अमित शाह ने कहा की भाजपा सिएए पर जनजागरण अभियान चला रही है क्योकि कांग्रेस पार्टी,केजरीवाल,ममता बेनर्जी,वामपंथी ये सभी इकट्ठा होकर देश को गुमराह क्र रहे है। अमित शाह ने कहा की सच्चाई बताने के लिए भाजपा नेता,कार्यकर्त्ता 250 प्रेसवार्ता,500 सभाएं 3 करोड़ घरो में जायेंगे।
