विधायक ने बसें रोककर छुड़ाया,मजदूरों को रोजगार का लालच देकर दूसरे राज्यों में ले जा रहे थे

रिपोर्टर मनावर
ग्रामीण क्षेत्र के गरीब मजदूरों को ज्यादा अच्छी मजदूरी दिलाने का लालच देकर गुजरात,राजस्थान,महाराष्ट्र जैसे राज्यों की और ले जाने वाली बसों को मनावर विधायक डॉ.हीरालाल अलावा ने रोका। ज्यादा सवारिया बिठाने पर बसों को पुलिस थाने में कड़ी करवाई गई। विधायक ने बताया की पलायन के नाम पर क्षेत्र के भोले भले आदिवासी मजदूरों को अच्छी मजदूरी के नाम पर अन्य राज्यों में ले जाया जाता है। वहां पर इन मजदूरों का शोषण किया जाता है। बस से जुड़े दलाल वाहनों में ठूस ठूस कर सवारी भरते है तथा स्लीपर कोच में 150 तक भर लेते है।
ग्रामीण क्षेत्र से जितने भी मजदूर महिला व् बच्चे जा रहे है सभी के नाम पते लेकर जाने दिया।
विधायक ने आरटीओ पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि कभी भी इन बसों की चेकिंग नहीं की जाती है। क्योकि इनके मालिक सीधे आरटीओ ऑफिस से जुड़े है। मैंने दो बसों को मनावर थाने पर जब्त करवाया है। मनावर क्षेत्र में पलायन रोकने के लिए अभियान की शुरुआत कर दी है।

Check Also

कैसे काम करता है भारत का S400 ‘सुदर्शन चक्र’ जिसने पाक मिसाइलों, ड्रोन्‍स को हवा में उड़ा दिया

🔊 Listen to this पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद भारत-पाक तनाव में गुरुवार …