Breaking News

विधायक ने बसें रोककर छुड़ाया,मजदूरों को रोजगार का लालच देकर दूसरे राज्यों में ले जा रहे थे

रिपोर्टर मनावर
ग्रामीण क्षेत्र के गरीब मजदूरों को ज्यादा अच्छी मजदूरी दिलाने का लालच देकर गुजरात,राजस्थान,महाराष्ट्र जैसे राज्यों की और ले जाने वाली बसों को मनावर विधायक डॉ.हीरालाल अलावा ने रोका। ज्यादा सवारिया बिठाने पर बसों को पुलिस थाने में कड़ी करवाई गई। विधायक ने बताया की पलायन के नाम पर क्षेत्र के भोले भले आदिवासी मजदूरों को अच्छी मजदूरी के नाम पर अन्य राज्यों में ले जाया जाता है। वहां पर इन मजदूरों का शोषण किया जाता है। बस से जुड़े दलाल वाहनों में ठूस ठूस कर सवारी भरते है तथा स्लीपर कोच में 150 तक भर लेते है।
ग्रामीण क्षेत्र से जितने भी मजदूर महिला व् बच्चे जा रहे है सभी के नाम पते लेकर जाने दिया।
विधायक ने आरटीओ पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि कभी भी इन बसों की चेकिंग नहीं की जाती है। क्योकि इनके मालिक सीधे आरटीओ ऑफिस से जुड़े है। मैंने दो बसों को मनावर थाने पर जब्त करवाया है। मनावर क्षेत्र में पलायन रोकने के लिए अभियान की शुरुआत कर दी है।

Check Also

डही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़  अधिकारियों को अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने की आवश्यकता  आबकारी विभाग की जांबाज महिला अधिकारी ने एक्शन भी शुरू कर दिया है

🔊 Listen to this डही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ …