बेंगलुरु में होने वाली इंडियन साइंस कांग्रेस में प्रसिद्ध भारतीय अमेरिकी कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.इंद्रनील बसु रॉय योग का नया प्रोटोकाल पेश करेंगे। आयोजन 3 से 7 जनवरी तक होगा। डॉ.रॉय का मानना है की योग पद्दति कई तरह की बीमारियों के इलाज में प्रभावी है। वे अमेरिका के मेम्फिस स्थित वेटरंस हॉस्पिटल में कार्डियक इलेक्ट्रोसैकोलॉजिस्ट है।
