कुक्षी में आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब के तस्करों के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत 55,000 मूल्य की वाहन सहित मदिरा जप्त

आज धार कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में धार जिले के वृत्त कुक्षी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रातः गश्त के दौरान ग्राम गाजगोटा में नाकाबंदी कर खट्टामी की ओर से आ रही हीरो HF डीलक्स मोटरसाइकिल से परिवहन की जा रही 06 पेटी माउंट केन बियर की कुल 72 बल्क लीटर मात्रा जप्त कर फरार आरोपी गेनसिंघ उर्फ जेनसिंह निवासी गाजगोटा तथा एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)सहपठित धारा34(2) के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया ।संयुक्त सामग्री का मूल्य लगभग 55000/-रु है। उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री प्रशांत मंडलोई आबकारी उपनिरीक्षक राज कुमार शुक्ला तथा आरक्षक जोत सिंह मावी,पदमा बघेल और रतना अमलियार की टीम द्वारा की गई।
G9News Online News Portal