टाण्डा – 200 फिट गहरी खाई में गिरे डम्पर को निकालने के लिए तीन करें को बुलाया गया। डम्पर को निकालने में तकरीबन पांच घण्टे तक राजगढ़ कुक्षी मार्ग पर जाम लगा रहा। मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी क़तर लगी रही।
जानकारी के अनुसार राजगढ़ की और से आ रहा डम्पर टांडा के तारघाटी के घाट में पुलिस चौकी के पास रेलिंग तोड़ते हुए दो सौ फिट गहरी खाई में जा गिरा।