Breaking News

कुक्षी पुलिस को मिली बडी सफलता 2,59,200 रूपये की अवैध शराब (बीयर), 8 लाख रुपये किमती पिकप लोडिंग वाहन सहित कुल 10,59000 का मशरूका जप्त

 

कुक्षी पुलिस को मिली बडी सफलता 2,59,200 रूपये की अवैध शराब (बीयर), 8 लाख रुपये किमती पिकप लोडिंग वाहन सहित कुल 10,59000 का मशरूका जप्त

बुलेरो पिकप लोडिंग वाहन क्रमांक MP11G5642 किमती 8 लाख रुपये

90 पेटी माउण्ट 6000 कंपनी की बीयर केन, मात्रा 1080, लीटर किमती 2,59,200 लाख रूपये

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने जिले के समस्त एसडीओपी, थाना प्रभारी एवं चोकी प्रभारी को निर्देशित किया है कि जिस प्रकार से आपने चुनाव में सक्रियता, तत्परता दिखाते हुवे अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही की है उसी प्रकार की कार्यवाही को निरंतर जारी रखते हुवे अवैध आर्म्स, अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ़ सहित फरार आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्यवाही जारी रखे, जो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशों का पालन करते हुवे थाना प्रभारी कुक्षी श्री राजेश यादव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री इंद्रजीत बाकलवार एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कुक्षी श्री सुनिल गुप्ता के मार्ग दर्शन में काम करते हुवे मुखबीर तंत्र सक्रिय किया जो कुक्षी पुलिस को सूचना मिली की। आज दिनांक 25.11.2023 को महिन्द्रा पीकप लोडिंग वाहन में अवैध शराब भरकर लोहारी तरफ से आ रही है सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम को रवाना कर कोलगांव फाटे पर नाकाबन्दी कर वाहन चेक करते देशवालिया तरफ से मुखबिर द्वारा बताये अनुसार सफेद रंग की एमपी 11 जी 5642 महिन्द्रा पीकप लोडिंग वाहन आते दिखी जिसे घेराबन्दी करते रोकने का प्रयास करते पुलिस को देख कर वाहन को घटगांव रोड तरफ लेकर भागे, जिनका पीछा करते सफेद रंग महिन्द्रा पीकप लोडिंग गाडी नंबर एमपी 11जी 5642 का चालक व अन्य क्लीनर घटगांव में वाहन छोडकर भाग गये महिन्द्रा पीकप लोडिंग गाडी नंबर एमपी 11 जी 5642 की बरसाती हटाकर चेक करते जिसमे 90 पेटी माउन्ट 6000 कंपनी की बियर केन प्रत्येक पेटी मे 24 नग बियर 500 एमएल की शराब भरी होकर सीलबंद है शराब कुल 1080.000 बल्क लीटर किमती 2,59,200 रुपए वाहन सहित कुल जब्त मशरुका किमत 10,59,200 रुपए की होना पाया गया। जिसे जप्त कर अपराध धारा 34(2),42 आबकारी एक्ट का अज्ञात दो आरोपियो के विरूद्ध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। एसडीओपी कुक्षी ने बताया की इस तरह अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। फरार आरोपीयों को जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा

उपरोक्त कार्यवाही में एसडीओपी कुक्षी श्री सुनिल गुप्ता, थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव, उनि संतोष पाटीदार, सउनि निलेश मालवीय, सउनि चंचलसिहं चौहान, प्रआर 440 वेस्ता सोलिया, आर 886 अजय तंवर, आर 305 रविन्द्र डावर का योगदान रहा ।

वरिष्ट पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।

Check Also

हादसा:मारुति वैन और तूफान ट्रैक्स की आमने-सामने से टक्कर वैन ड्राइवर और एक बुजुर्ग की मौत

🔊 Listen to this हादसा:मारुति वैन और तूफान ट्रैक्स की आमने-सामने से टक्कर वैन ड्राइवर …