Breaking News

महाराष्ट्र से राजस्थान के परमिट पर गुजरात खपाने अवैध शराब से भरा ट्रक धार पुलिस ने पकड़ा

महाराष्ट्र से राजस्थान के परमिट पर गुजरात खपाने अवैध शराब से भरा ट्रक धार पुलिस ने पकड़ा। 

दो आरोपियों पर केस दर्ज, ट्रक से 52.80 लाख रूपए की अवैध शराब जब्त।

अन्य राज्यों से अवैध रूप से गुजरात शराब पहुंचाई जा रही है। इसी तरह से महाराष्ट्र से राजस्थान जाने का परमिट लेकर एक ट्रक निकला, जो राजस्थान जाने के बजाए गुजरात की ओर जा रहा था। लेकिन धार पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया और उसमें से 52.80 लाख की अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। शराब के साथ 20 लाख रुपए कीमत का ट्रक भी जब्त किया गया है।

एएसपी डॉ. इंद्रजीत बाकलवार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र से ट्रक क्रमांक जीजे 12 एजेड 6199 अवैध शराब भरकर गुजरात जा रहा है। उसके पास औरंगाबाद, चालीसगांव, धुले, पलासनेर, इन्दौर होकर कोटा जाने का परमिट था, लेकिन वह कोटा न जाते हुए गुजरात जा रहा है और अवैध शराब को वहां ले जाएगा। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस 5 थाना कोतवाली और यातायात की टीम ने ट्रक को इंदौर नाके पर रोक लिया। कागज चेक करने पर उक्त ट्रक को उसके निर्धारित परमिट रूट से ना होकर धार से गुजरात तरफ जाना पाए जाने पर उसकी जांच की। जिसमें पाया गया कि उक्त ट्रक द्वारा परमिट शर्तों का उल्लघंन कर अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा था। चेक करने पर उसमें 1450 बीयर पेटी का होना पाया गया। ड्राइवर विशाल पिता रामा भाई जाति रेवारी उम्र 21 साल निवासी ग्राम बडवा भोपाल थाना नखलराणा जिला भुज गुजरात एवं क्लीनर राणा भाई पिता काना जाति रेवारी उम्र 21 साल निवासी ग्राम खराड़िया थाना बंग जिला कच्छ गुजरात का था। पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

प्रमियम क्वालिटी की बीयर लेकर जा रहा था गुजरात

पुलिस के अनुसार ट्रक में प्रीमियम क्वालिटी की बीयर भरी हुई थी। जिसमें अलग-अलग ब्रांड की केन और कांच वाली बोतल थी। इस जब्त बीयर की कीमत 52.80 लाख रुपए है। वहीं ट्रक की कीमत 20 लाख रुपए आंकी है। कार्रवाई एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में सीएसपी रविन्द्र वास्कले के मार्गदर्शन में की गई। पुलिस टीम में थाना प्रभारी कोतवाली सुनील शर्मा,एसआई अशोक लहरी, प्रतिक शर्मा,थाना यातायात प्रभारी रोहित निक्कम,एएसआई भगवान सिंह सिसोदियो,प्रधान आरक्षक जितेन्द्र करणावत सैनिक कुमर,आरक्षक राजकुमार,आदि शामिल थे।

 

Check Also

कुलदीप सिंह बुंदेला के नेतृत्व में निकली ऐतिहासिक सर्वधर्म चुनरी कलश यात्रा

🔊 Listen to this कुलदीप सिंह बुंदेला के नेतृत्व में निकली ऐतिहासिक सर्वधर्म चुनरी कलश …