Breaking News

अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में पुलिस थाना डही ने की बड़ी कार्यवाही। अवैध शराब व ईको वाहन किया जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में पुलिस थाना डही ने की बड़ी कार्यवाही।

एक आरोपी को गिरफ्तार कर 691680/ रूपये की शराब जप्त की गई।

अवैध रूप से ईको वाहन क्र. MP09ZL1274 मे 03 पेटी गोवा व्हीस्की, 03 पेटी माउण्ट 6000 टीन बीयर, 01 पेटी लंदन प्राईड कुल शराब 70.560 बल्क लीटर वाहन सहित कुल कीमत 691680 रू।
पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा जिले में अवैध शराब की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 29.08.2023 को रात्रि में डही पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली की नानपुर तरफ से एक ईको चार पहिया वाहन में अवैध शराब भरकर आ रही है।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इन्द्रजीतसिंह बाकलवार, एसडीओ(पी) सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन में डही थाना प्रभारी प्रकाश सरोदे द्वारा में अपनी टीम के साथ खरवट रोड ग्राम अराडा में स्टापर लगाकर नाकाबंदी की जहां आरोपी महेश पिता जगदीश देवके जाति भीलाला उम्र 29 साल निवासी ग्राम थांदला थाना डही का नानपुर तरफ से अपनी ईको वाहन से अवैध शराब परिवहन करके आ रहा था। पुलिस टीम द्वारा महेश को मौके से ईको वाहन सहित रोका आरोपी महेश की ईको वाहन क्र. MP9ZL1274 को चेक करते गाडी मे 03 पेटी गोवा व्हीस्की 3 पेटी माउण्ट 6000 टीन बीयर, 01 पेटी लंदन प्राईड कुल शराब 70.560 बल्क लीटर कीमती 31,680 रुपये एवं ईको वाहन कीमती 6,60,00/ रूपये कुल मत्रका 691680/- रूपये जप्त कर आरोपी महेश को गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 176/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है। टीम मे थाना प्रभारी प्रकाश सरोदे, सउनि नादानसिहं गिरवाल, सउनि रामसिंह सोलंकी, सउनि सुखदेव अलावे, आर 549 मुकामसिहं आर 479 लक्ष्मण आर 95 भुपेन्द्र का विशेष योगदान रहा।

Check Also

कुलदीप सिंह बुंदेला के नेतृत्व में निकली ऐतिहासिक सर्वधर्म चुनरी कलश यात्रा

🔊 Listen to this कुलदीप सिंह बुंदेला के नेतृत्व में निकली ऐतिहासिक सर्वधर्म चुनरी कलश …