Breaking News

डही तहसीलदार गणपतसिंह डावर ने भगोरिया उत्सव को लेकर नगर का भ्रमण किया

तहसीलदार गणपतसिंह डावर ने भगोरिया उत्सव को लेकर नगर का भ्रमण किया।

डही- तहसीलदार गणपतसिंह डावर ने भगोरिया पर्व की व्यवस्थाओं को लेकर नगर के बाजारों एवं चौक चौराहों पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा है सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मी, राजस्व विभाग के पटवारी चौकीदार नगर परिषद के कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। डही नगर में भगोरिया उत्सव को लेकर बाजारों में उत्साह दिखाई दे रहा है सुबह से ही तहसीलदार गणपतसिंह डावर ने भगोरिया उत्सव मैदान, बस स्टैंड सदरबाजार आदि क्षेत्रों में व्यवस्थाओं का भ्रमण किया। वही बिना अनुमति के लगे झूलो को भी हटवाया।

G9News Network

Check Also

अतिथि शिक्षक बनने की चाह में हजारों आवेदको ने कराया पंजीयन 

🔊 Listen to this अतिथि शिक्षक बनने की चाह में हजारों आवेदको ने कराया पंजीयन  …