Breaking News

धार तार चोरी करने वाले आरोपीयों को पकडने में पुलिस थाना तिरला को मिली बढी सफलता

धार – विगत कई दिनों से थाना तिरला क्षैत्र एवं जिले के अन्य थाना क्षैत्र में पवन चक्की एवं विद्धुत तार चोरी करने वाले आरोपीयों को पकडने में पुलिस थाना तिरला को मिली बढी सफलता।

पवन चक्की एवं विद्धुत तार चोरी करने वाले गिरोह के 11 बदमाश गिरफ्तार।

थाना तिरला पुलिस पवन चक्की एवं विद्धुत तार चोरी के करीब 06 क्वींटल तथा एक लोडिंग वाहन,दो मोटर सायकल कीमती करीब 6 लाख चोरी का मश्रुका जप्त किया गया।
धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिहं के आदेश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार डावर तथा सी.एस.पी श्री सुजावल जग्गा (I.P.S.) के मार्गदर्शन में डकैती,चोरी, लूट के अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण करने व कठोरतम् कार्यवाही करने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है अभियान के दौरान दिनांक 25.08.2025 को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई की विगत कई दिनों पुर्व मिलकर तिरला के आसपास के गांव खरमपुर,ज्ञानपुरा ,बोरखेडी,चिलुर,रायपुरीया, ओसरा , जीओ पेट्रोल पम्प के पीछे से बिजली के तार अलग अलग तारीखो में एवं आहु के पास पवन चक्की के तार चोरी करने वाले 8-9 बदमाश इंदौर-अहमदाबाद हाईवे चिकलीया फाटे के पास पर दो मोटर साईकल तथा एक पीकअप लोडींग वाहन को लेकर कोई वारदात करने के इरादे से खडे है मुखबीर सुचना विश्वनीय होने से थाना प्रभारी तिरला श्रीमती ज्योति पटेल द्वारा गठीत ठीम को अवगत कराकर त्वरित व विधिसंगत कार्यवाही हेतु मय फोर्स के इंदौर-अहमदाबाद हाईवे चिकलीया फाटे के पास पर पहुचे जहां मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के 8-9 व्यक्ति दो मोटर साईकल तथा एक पीकअप लोडींग वाहन लेकर खडे दिखे जो पुलिस मोबाईल देखकर अलग-अलग दिशाओ में खेतो में भागने लगे।

जिन्हे फोर्स व पंचानो की मदद से घेराबन्दी कर पकडा। पुछताछ में पकडे हुए 8-9 बदमाशों ने अपना नाम (1) सुनिल पिता राधेश्याम चंद्रवंशी जाति बागरी उम्र 19 वर्ष निवासी विनायगा थाना भेरुगढ़ जिला उज्जैन (2) सुनिल बोडाना पिता कमल चंद्रवंशी जाति बागरी उम्र 25 वर्ष निवासी विनायगा थाना भेरुगढ़ जिला उज्जैन (3) जानकीलाल पिता जगदीश चंद्रवशी बागरी उम्र 32 वर्ष निवासी विनायगा थाना भेरुगढ़ जिला उज्जैन (4) विकाश परमार पिता हटेसिंह चंद्रवंशी जाति बागरी उम्र 22 वर्ष निवासी विनायगा थाना भेरुगढ़ जिला उज्जैन (5) अशोक पिता पदमसिंह जाति बागरी उम्र 20 वर्ष निवासी तारोद थाना कानवन जिला धार (6) नरेन्द्र पिता संतोष जोशी उम्र 37 साल निवासी 12 पत्थर छोटा नागदा थाना कानवन (7) मौसम पिता लाखन जोशी उम्र 31 साल निवासी 12 पत्थर छोटा नागदा थाना कानवन (8) विकाश बैरागी उर्फ छोटु पिता संतोषदास बैरागी उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम पंचमुखी थाना कानवन जिला धार (9) धीरज पिता मुकेश परमार उम्र 18 साल जाति बागरी ग्राम विनायका थाना भेरुगढ जिला उज्जैन के होने बताया मौके पर पंचान समक्ष उक्त 09 बदमाशों से पृथक पृथक पुछताछ की गयी उपरोक्त 09 आरोपीयों द्वारा कई दिन पुर्व तिरला के आसपास के गांव खरमपुर,ज्ञानपुरा ,बोरखेडी,चिलुर,रायपुरीया, ओसरा , जीओ पेट्रोल पम्प के पीछे से बिजली के तार अलग अलग तारीखो में एवं आहु के पास पवन चक्की के तार चोरी करना बताकर जुर्म स्वीकार किया उपरोक्त 09 आरोपी थाना तिरला के अपराध क्रमांक 04/2025 धारा 303(2),324(2) बी.एन.एस. एंव अपराध क्रमाकं 125/2025 धारा 136 म.प्र. विद्युत अधिनियम के आरोपी होने से उपरोक्त 09 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा आरोपीयों से अन्य संपत्ति संबंधी अपराध में पुछताछ की जा रही है व घटना में चोरी किये गये। पवन चक्की एवं विद्धुत तार करीब 06 क्वींटल तथा एक लोडिंग वाहन, दो मोटर सायकल कीमती करीब 6 लाख चोरी का मश्रुका जप्त किया गया।

घटना इस प्रकार है कि फरियादी उमेश पिता राजदेव उपाध्याय उम्र 43 वर्ष निवासी मिश्रीलाल नगर देवास थाना इन्डस्ट्रियल एरिया देवास हाल मुकाम दिनदयालपुरम धार थाना कोतवाली धार ने हमराह सुपरवाईज आशीष कन्नौज ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि घटना दिनांक 30/12/2024 के शाम करीबन 06.30 बजे से 31/12/2024 के दिन करीबन 4.45 बजे के बीच की है लोकेशन क्र. DHR -54 ग्राम खरमपुर में पवन चक्की के दरवाजे का फैंस और ताला टुटा हुआ है,पवन चक्की के कई पार्टस व केबल करीबन 200 मीटर नही दिखे कोई अज्ञात बदमाशो के द्वारा ताला तोड़ कर उसमें से काँपर केबल काट कर व तांबे के पार्टस तोड़ कर चुराकर ले गये तथा फरियादी गौरव पिता राधेश्याम वसुनिया जाति भील उम्र 33 वर्ष निवासी दौलत नगर धार ने दिनांक 17.06.2025 को एक लेखी आवेदन प्रस्तुत किया घटना इस प्रकार है कि ग्राम तिरला, आहू एवं चिलुर में अज्ञात चोरों द्वारा 11 केव्ही मांडली सिंचाई फिडर, 11 केव्ही बोरखेड़ी सिंचाई फिडर, 11 केव्ही खरमपुर सिंचाई फिडर एवं 11 केव्ही चिलुर सिंचाई फिडर के तार चोरी होने का आवेदन प्रस्तुत किया गया। फरियादी के रिपोर्ट पर थाना तिरला में अपराध क्रमांक 04/2025 धारा 303(2),324(2) बी.एन.एस. तथा अप.क्र.125/2025 धारा 136 म.प्र. विद्युत अधिनियम का पंजीबध्द संज्ञान में लिया गया था।
इनका रहा सराहनीय कार्यः- थाना प्रभारी तिरला श्रीमती ज्योति पटेल,उनि राजेन्द्रसिहं, उनि फुलकुंवर ,उनि भारतसिहं, सउनि रामपाल, प्रआर.549 मुकामसिह, प्रआर.501 संतोष, प्रआर.623 राकेश, प्रआर 186 गुलाबसिहं, प्रआर 798 भोपालसिहं, प्रआर 344 प्रकाश, प्रआर 299 सुधीर, आर.24 अनारसिह, आर 1115 भारतसिहं, आर 896 हेमन्त, आर 465 असद, आर 772 रामसिहं, आर 986 सखराम, आर 683 गंधर्व, मआर 841 ललीता, मआर 172 मधु तथा मआर 774 ज्योति।

Check Also

खाद के लिए परेशान होता डही क्षेत्र का अन्नदाता। बाजार में खाद की कालाबाजारी करके ऊंचे दामों पर बेचकर किसानों का शोषण किया जा रहा है। किसान परेशान…कब होगा समाधान?

🔊 Listen to this खाद के लिए परेशान होता डही क्षेत्र का अन्नदाता  बाजार में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *