सोशल मीडिया के द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए डही थाने पर ज्ञापन दिया।
देवी देवताओं का अपमान सहन नहीं करेगा हिंदू समाज।

सकल हिंदू समाज डही द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर असामाजिक तत्वों द्वारा हिंदू देवी देवताओं की आपत्तिजनक फोटो डाल कर व भद्दे कमेंट्स भेज कर हिंदुओ की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही हैं।
मोबाइल फोन पर हिंदू युवाओं द्वारा देखा गया कि अनजान आईडी से कोई हिंदू देवी देवताओं की अनेक आपत्तिजनक फ़ोटो की जा रही हैं।उसके बाद सकल हिंदू समाज को इसकी जानकारी दी गई। सभी लोगों ने इस बात पर विरोध प्रगट किया।और कहाँ ये जो हो रहा हैं वह गलत हैं ऐसे लोगों पर कार्यवाही होना चाहिए।उसके बाद डही के सभी युवा एकत्रित होकर डही थाने पर कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया और कहाँ गया कि सोशल मीडिया पर हमारे देवी देवताओं को इस तरह अपमान हिंदू समाज द्वारा सहन नहीं किया जायेगा। सकल हिंदू समाज डही द्वारा बताया गया कि अतिशीघ्र ऐसे असामाजिक तत्वों का पता लगा कर उचित कार्यवाही की जाय ताकि आगे से इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। अगर पुलिस प्रशासन शिघ्र कार्यवाही नहीं करेगी तो सकल हिंदू समाज सड़क पर उतरेगा ओर विरोध प्रदर्शन करेगा।
G9News Online News Portal