Breaking News

काम्बिंग गश्त के दौरान मिली डही पुलिस को दोहरी सफलता  एक साल से फरार स्थाई वारण्टी को पकडने और 65 पेटी अवैध शराब व पिकअप वाहन कुल किमत 11 लाख को जप्त करने में मिली सफलता

काम्बिंग गश्त के दौरान मिली डही पुलिस को दोहरी सफलता 

एक साल से फरार स्थाई वारण्टी को पकडने और 65 पेटी अवैध शराब व पिकअप वाहन कुल किमत 11 लाख को जप्त करने में मिली सफलता

उल्लेखनीय कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा लोक सभा चुनाव 2024 में लागु आदर्श आचार संहिता मे अवैध शराब, अवैध शस्त्र व अन्य अवैध गतिविधीयो पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु जिले के समस्त बल को निर्देशित कर प्रत्येक थानो मे प्रत्येक सप्ताह कोम्बिंग गश्त का आयोजन किया जाता है। कोम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार, एसडीओ (पी) कुक्षी श्री सुनील गुप्ता सर के मार्गदर्शन में पुलिस थाना डही की टीम द्वारा दिनांक 21.04.2024 को लगभग एक साल से फरार स्थाई वारण्टी गुड्डीबाई उर्फ रेशम पति वेरसिंह भिलाला निवासी रणगाँव को मुखबिर सूचना पर ग्राम जामनी थाना जोबट जिला अलिराजपुर से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है, साथ ही मुखबिर सुचना पर एक पीकप वाहन रजि0क्र0 GJ-16-Z-9735 के डाले मे ऊपर सब्जी की खाली केरेट व नीचे बीयर की पेटी रखकर ले जाते पीकअप वाहन को पकड़ा, आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया, पकडे गये पीकअप वाहन को चेक करते पीकअप के डाले मे ऊपर 15 सब्जी की खाली केरेट व केरेट के नीचे 65 पेटी अवैध मदिरा शराब पावरकुल बीयर के टीन के डिब्बे की भरी मिली। आरोपी पीकअप चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया गया है। जप्तशुदा शराब के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

जप्त मश्रुका- कुल 65 पेटी पावर कुल बीयर कुल शराब 780 बल्क लीटर कुल कीमती 2 लाख 02 हजार 800 रूपये व 15 सब्जी के खाली केरेट कीमती 3 हजार रुपये व पीकअप वाहन रजि0क्र0 GJ-16-Z- 9735 किमती 9 लाख को किया जप्त।

सराहनीय कार्य – उक्त कार्यवाही के दौरान टीम मे थाना प्रभारी उनि दिलीप कुमार तडेवला, सउनि जितेन्द्र नरवरिया, सउनि सुखदेव अलावे, सउनि रामसिंह सोलंकी, प्र.आर. मुकाम, प्र.आर. इंद्रदेव परमार, आर. लक्ष्मण, का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक धार द्वारा टीम को पुरस्कार की घोषणा की गई।

डही से पुष्पेंद्र मालवीया की रिपोर्ट

Check Also

हादसा:मारुति वैन और तूफान ट्रैक्स की आमने-सामने से टक्कर वैन ड्राइवर और एक बुजुर्ग की मौत

🔊 Listen to this हादसा:मारुति वैन और तूफान ट्रैक्स की आमने-सामने से टक्कर वैन ड्राइवर …