Breaking News

मर्डर मिस्‍ट्री में खुलासा : शादी का दवाब बनाने से नाराज प्रेमी ने पिता के साथ मिलकर की धार की युवती की थी हत्‍या 

मर्डर मिस्‍ट्री में खुलासा : शादी का दवाब बनाने से नाराज प्रेमी ने पिता के साथ मिलकर की धार की युवती की थी हत्‍या 

हत्‍याकांड को आत्‍महत्‍या का रुप देने रचा षडयंत्र, पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट ने खोले कई राज

 गला दबाकर हत्‍या के बाद आरोपियों ने शव को फंदे से लटकाया

धार। अमझेरा में प्रेमी द्वारा प्रेमिका की हत्‍या कर उसे आत्महत्‍या का रुप देने की कोशिश की गई, हत्‍याकांड में प्रेमी के पिता ने भी उसका साथ दिया और षडयंत्र पूर्वक पूरे मामले को आत्‍महत्‍या में बदल दिया, लेकिन प्रेमिका की पीएम रिपोर्ट आने से हत्‍याकांड का खुलासा हो गया, पीएम रिपोर्ट में होमीसायडल स्क्रांगुलेशन गला घोटकर हत्‍या करना पाया गया। पीएम रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि प्रेमिका की मृत्‍यु से पहले उसके साथ मारपीट भी की गई थी। पुलिस ने मामले में प्रेम पिता राजेश मावी निवासी ग्राम लेडगांव और उसके पिता राजेश पिता अमरसिह मावी निवासी अमझेरा पर हत्‍या की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

यह था मामला – शिवानी पिता महेश नागराज त्रिवेदी का प्रेम प्रसंग अमझेरा के लेडगांव निवासी प्रेम पिता राजेश मावी के साथ चल रहा था, शिवानी ने डेढ माह पूर्व अपनी मां ममता त्रिवेदी और सुनील कछावा को बताया था कि 5 से 6 माह से वह प्रेम मावी से प्‍यार करती हूं, मैने प्रेम को शादी करने के लिए बोला तो वह आना-कानी कर रहा है, और बोल रहा है कि तुने शादी का दबाव बनाया तो तुझे किसी दिन जान से खत्‍म कर दूंगा। प्रेम के इस स्‍वभाव से शिवानी मानसिक रुप से परेशान रह रही थी, 8 सितंबर 2025 को वह अपने घर से ब‍िना बताए लेडगांव अमझेरा प्रेम मावी के घर चली गई थी। 9 सितंबर को प्रेम और उसके पिता राजेश मावी ने उसके साथ मारपीट की थी। मारपीट की बात भी शिवानी ने अपनी मां ममता को फोन पर बताई थी। 9 सितंबर को शिवानी द्वारा फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या की सूचना परिजनों को लगी जिसके बाद परिजन लेडगांव पहुंचे जहां राजेश मावी के घर शिवानी का शव जमीन पर पड़ा था घटनास्‍थल पर एक एंगल और पंचरगी साफा भी लटका था साफे का आधा हिस्‍सा शिवानी की गर्दन से होता हुआ उसके उपर रखा हुआ था। अमझेरा पुलिस ने शव का पोस्‍टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप कर प्रकरण को जांच में लिया था।

पीएम रिपोर्ट ने खोले राज – सीएससी अमझेरा से मृतिका शिवानी की पीएम रिपोर्ट आने पर सनसनीखेज खुलासे हुए, पीएम रिपोर्ट में डॉक्‍टरों ने पाया कि शिवानी की मृत्‍यु होमीसायडल स्क्रांगुलेशन यानी गला घोटकर हत्‍या करना पाया गया। पीएम रिपोर्ट के आधार पर अमझेरा पुलिस ने प्रेम‍ पिता राजेश मावी और राजेश पिता अम‍रसिंह मावी के खिलाफ हत्‍या सहित अन्‍य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। पीएम रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि मृतिका के साथ पहले मारपीट की गई थी उसके बाद उसकी गला घोटकर हत्‍या की गई है, शिवानी के शरीर पर कई चोट के निशान भी मिले है।

हत्‍याकांड को दिया आत्‍महत्‍या का रुप – जांच में पुलिस ने यह भी पाया कि मृति‍का शिवानी 9 सितंबर को धार से लेडगांव अमझेरा प्रेमी प्रेम मावी से मिलने उसके घर गई थी, जहां प्रेम और उसके पिता राजेश ने उसके साथ जमकर मारपीट भी की थी, मारपीट की बात उसने अपनी मां मामता को भी फोन पर बताई थी, बाद में मारपीट के बाद दोनों पिता और पुत्र ने उसकी गला दबाकर हत्‍या कर दी थी, हत्‍या के बाद आत्‍महत्‍या की कहानी रचते हुए शव को साफें से बांधकर लटका दिया था, और उसके परिजनों को शिवानी द्वारा आत्‍महत्‍या करने की सूचना दी। सूचना पर जब परिजन वहां पहुंचे तो शव जमीन पर पड़ा हुआ था। पुलिस ने मामले में हत्‍या का प्रकरण दर्ज किया है, दोनों आरोपी फरार है।

Check Also

मध्य प्रदेश का अलीराजपुर जिला अब आधिकारिक रूप से आलीराजपुर कहलाएगा

🔊 Listen to this मध्य प्रदेश का अलीराजपुर जिला अब आधिकारिक रूप से आलीराजपुर कहलाएगा। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *