Breaking News

दूध की आयशर में छुपाकर ले जा रहे थे अवैध शराब….290 पेटी अवैध शराब जब्‍त

 दूध की आयशर में छुपाकर ले जा रहे थे अवैध शराब….290 पेटी अवैध शराब जब्‍त

सीएसपी धार, साइबर सेल धार व नौगांव पुलिस की संयुक्‍त कार्रवाई से मिली सफलता, 36 लाख 96 हजार रुपए की बताई जा रही है शराब।

धार जिले में पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन के खिलाफ ऑपरेशन शिकंजा शुरू कर रखा है। इसके तहत जिलेभर में पुलिस टीम अवैध शराब परिवहन करने वाले शराब माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है। इसका परिणाम भी सुखद सामने आ रहा है। बड़ी संख्‍या में शराब की पेटियां बरामद हो रही है, जिसकी कीमत भी लाखों रुपए में है। रोजाना धार पुलिस की कार्रवाई जारी है। गुरुवार को भी बड़ी संख्‍या में अवैध शराब की पेटियां पुलिस के हाथ लगी है। यह कार्रवाई सीएसपी धार, साइबर सेल धार व नौगांव पुलिस के संयुक्‍त तत्‍वावधान में की गई है। इसके तहत 290 पेटी शराब जब्‍त की है। इस शराब की कीमत 36 लाख 96 हजार रुपए बताई जा रही है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा एएसपी देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में धार जिलें के समस्त सीएसपी, एसडीओपी, थाना प्रभारीयों के साथ-साथ साइबर सेल धार प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा को जिलें में अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त आरोपियो की पतारसी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई के लि‍ए आदेशित किया गया।

इसके तहत गुरुवार को अलसुबह वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली कि हरियाणा से एक अमूल दूध लिखा आयसर कंटेनर जिसका नंबर जीजे-05-एटी-2964 की नंबर प्लेट लगी है, जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब लेकर अहमदाबाद की ओर जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी ने साइबर सेल धार प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा को सूचना देकर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके तारतम्य में साइबर सेल टीम ने इन्दौर-अहमदाबाद फोरलेन मोदी पेट्रोल पंंप के सामने नाकाबंदी की व थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक भागचंद तंवर व उनकी टीम को मोबाईल से सूचित कर वहीं मौके पर बुलवाया।
कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा बताए आयसर कंटेनर इंदौर तरफ से आने पर चैकिंग के लिए रोका गया। आयसर कंटेनर को टीम द्वारा चेक करने पर कंटेनर दूध के खाली कैरेट दिखे, जिन्हें हटाया तो अवैध शराब परिवहन के लिए अलग से लोहे का जंगला बना हुआ था। इसमें दूध के खाली केरेट्स के बीच आसानी से अवैध शराब की पेटियों को छुपाया जा सके। इस प्रकार कंटेनर में बनाए गए विशेष हिस्से में अवैध शराब की कुल 290 पेटी अलग-अलग ब्रांड की महंगी अंग्रेजी शराब की छुपाकर हरियाणा के हांसी स्थान से गुजरात तस्करी कर ले जाई जा रही थी।
पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता प्राप्त की। पकड़े गए कंटेनर के केबिन में ड्राइवर व एक अन्य व्यक्ति मिला। पूछताछ में इन्‍होंने अपना नाम हनुमान राम पिता सुखराम जाति गायना निवासी ग्राम राणासर कला जिला बाडमेर राजस्थान बताया है। यह आयशर वाहन का चालक है। जबकि एक अन्‍य अजित पिता जयपाल शर्मा निवासी ग्राम कवाली थाना खरखोद जिला सोनीपत हरियाणा को भी गिरफतार किया है। ये लोग बगैर परमिट शराब का अवैध परिवहन कर रहे थे।
सीएसपी धुर्वे ने बताया कि कंटेनर से एमडी व्‍हीस्‍की की 190 पेटी, बीयर 50 पेटी, मैजिक मोमेंट वोदका की 50 पेटी बरामद की गई है। जब्‍त की गई शराब की कीमत 34 लाख 96 हजार रुपए है। जबकि आयशर की कीमत 14 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपियों से पूछताछ करते उनके द्वारा हरियाणा, पंजाब से अवैध शराब तस्करी गुजरात राज्य में ही इसीलिए करना बताया, क्योकि गुजरात राज्य सरकार द्वारा गुजरात राज्य में शराब सेवन पूर्णतः प्रतिबंधित है। इसीलिए गुजरात में अन्य राज्यो की तुलना में शराब ब्लैक में कई गुना ज्यादा दाम में बेची जाती है।
कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक धार देवेन्द्र सिंह धुर्वे, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा, एसआइ धीरजसिंह राठौर, एएसआइ भेरूसिंह देवड़ा, रामसिंह गौर, प्रधान आरक्षक राजेश चौहान, आरक्षक बलराम भंवर, प्रशांत सिंह चौहान, संग्राम सिंह लोधी एवं थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक भागचंद तंवर व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Check Also

डही विकासखंड में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर में लगभग 7750 से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच और उपचार  लगभग 400 चिकित्सकों, पेरा मेडिकल स्टॉफ और 50 वालेंटियर जुटे 

🔊 Listen to this डही विकासखंड में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर में लगभग 7750 से …