Breaking News

एकीकृत शाला शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डही में  मेरिट के आधार पर छात्र परिषद का गठन।

एकीकृत शाला शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डही में  मेरिट के आधार पर छात्र परिषद का गठन।

प्राचार्य ने छात्र परिषद में शामिल विद्यार्थियों को परिषद की कार्यप्रणाली से अवगत कराया।

 एकीकृत शाला शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में प्राचार्य अरुण कुशवाह की अध्यक्षता में मेरिट के आधार पर छात्र परिषद का गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष मंजुला मंडलोई, उपाध्यक्ष राज त्रिपाठी, सचिव दिव्यांशु मालवीया, सांस्कृतिक सचिव संगीता अजनारे, साहित्यिक सचिव विशाल बघेल, पर्यावरण सचिव शिवानी कनास्या, पर्यटन सचिव सविता मंडलोई, क्रीड़ा सचिव युवराज मालवीया, अनुशासन सचिव रुलसिंह चौहान, विज्ञान सचिव सुमन खरते, सह सचिव आयुष चौहान के साथ ही कक्षा प्रतिनिधियों को भी नियुक्त किया गया। प्राचार्य कुशवाह ने छात्र परिषद में शामिल विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनकी कार्यप्रणाली से अवगत कराया। इस दौरान उन्हें छात्र परिषद का महत्व बताया गया। इस दौरान शिक्षक कुंतीलाल डामरे, सचिन एस्के, विजेंद्र डावर, अंजलि डामोर, उपासना गुप्ता, दीक्षा राठौड़, मौसमी बालेश्वर, शर्मिला भिड़े, जुवारसिंह चौहान, अमरसिंह मंडलोई, सीएल मंडलोई, दिनेश सापलिया, जुवानसिंह सोलंकी आदि मौजूद थे। 

Check Also

डही विकासखंड में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर में लगभग 7750 से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच और उपचार  लगभग 400 चिकित्सकों, पेरा मेडिकल स्टॉफ और 50 वालेंटियर जुटे 

🔊 Listen to this डही विकासखंड में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर में लगभग 7750 से …